बिना कोई आईपीएल ट्रॉफी जीते हुआ विराट कोहली के एक युग का अंत
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने कल एक कप्तान के तौर पर अपना आईपीएल में आखिरी मुकाबला खेल लिया। विराट कोहली ने एक कप्तान के तौर पर आईपीएल में 7सीजन कप्तानी की। लेकिन कभी भी वह रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को ट्रॉफी जिताने में नाकाम साबित हुए। विराट कोहली ने हर आईपीएल में रनों का वह अंबार लगाया जिसके कोई आसपास भी नहीं पहुंच पाया लेकिन जब हम एक कप्तान के तौर पर उनको आंकते हैं तो कसक केवल एक ही बात की नजर आती है विराट कोहली के पास कोई भी ट्रॉफी ना होना।