ग्वारीघाट तट पर अनोखे अंदाज में पढ़ाई, किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं ये बच्चे
जबलपुर। ग्वारीघाट तट पर ही एक युवा शिक्षक पराग दीवान विगत 6 वर्षों से प्रतिदिन पूर्णतया निशुल्क रूप से बच्चों को अपने निराले अंदाज से शिक्षित करने हेतु प्रयासरत हैं , जो कि आने आप मे एक सराहनीय कार्य है व एक उदाहरण है । श्री पराग ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य का एक मजबूत आधार हैं , और उनको ज्यादा से ज्यादा योग्य एवं शिक्षित करना उनका उदेश्य ही नहीं बल्कि ये उनका संकल्प है । इसी भावना से वो प्रतिदिन बच्चों को अलग एवं सरल अंदाज़ में शिक्षित करने का प्रयास करते हैं। साथ ही ये भी कहा कि 6 वर्षो में बच्चों में आये बदलाव से उनका मनोबल और बड़ा है। प्रतिदिन करीब 200 बच्चे उपस्थित रहते हैं, जिसमें छोटी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चे भी अति उत्साह से सम्मिलित होते हैं। शिक्षक पराग दीवान का मानना है कि आज ये बच्चे किसी भी बड़े स्कूल के बच्चों से कम नहीं। रोटरी क्लब शाइन की महिला सदस्य बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वंहा पहुंची एवं कुछ गिफ्ट व खाने पीने का सामान देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
शिक्षक पराग दीवान के इस निस्वार्थ भाव से किये जा रहे प्रयत्न की प्रशंसा की। रोटरी क्लब सनशाइन से प्रेसिडेंट शिखा परुनिक, वॉइस प्रेसिडेंट यामिनी चतुर्वेदी, रितु तिवारी, प्रीति दीक्षित, श्रीमती तारा एवं वर्षा गायकवाड़ भी उपस्थित रहीं। हिट वॉइस से बात करते हुऐ उन्होंने बताया कि उनका आने का मुख्य उद्देश्य बच्चो को और अधिक प्रोत्साहित करना है ।