Homeमध्यप्रदेशदलितों पर अत्याचार करने वालों के घरों पर भी चलाएं बुलडोजर

दलितों पर अत्याचार करने वालों के घरों पर भी चलाएं बुलडोजर

जबलपुर। जिले के सिहोरा थानांतर्गत गोरहा गांव में हुए दलितों के ऊपर अत्याचार, एवं जेल में बाबा टोला के युवक की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारीयों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने बताया कि गोरहा में 20 से अधिक अनुसूचित वर्ग की महिलाओं बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के ऊपर जातिगत मानसिकता के शिकार लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर उनको गांव से भगाया जिसमें सबसे ज्यादा महिलाएं घायल हैं। कई दलित परिवारों ने जंगल की तरफ़ भागकर जान बचाई। सिहोरा थाने में पूर्व में ही घटना होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, जिसके कारण यह बड़ी घटना हुई।
जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने पुलिस प्रशासन पर जातिगत भेदभाव के मामलों में दबंगों से मिलीभगत के आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस जातिगत भेदभाव के मामले में आरोपियों के घरों पर भी बुलडोजर चलाए और पीडितों के घरों में की गई तोडफोड का हर्जाना भी इनकी संपत्ति जब्त कर वसूले। मुख्य आरोपियों के फरार होने पर भी पुलिस थाना प्रभारी सिहोरा की साठगांठ होना बताते हुए इस मामले में अनुसूचित जाति जनजाति थाना डीएसपी से मामले की देखने कहा है। बाबा टोला के युवक की जेल में संदिग्ध मौत पर जीआरपीएफ थाना प्रभारी सहित लिप्त पुलिस कर्मियों को बरखास्त कर पीडित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग रखी। इसके अलावा उदित राज राणा की गवारीघाट में संदिग्ध मौत पर भी सवाल उठाए हैं।
बसपा के प्रदेश बालकिशन चौधरी ने कहा कि शहर में बढ़ रहे आपराधिक मामलों का मुख्य कारण शहर में हो रहे शराब, जुआ, जैसे अवैध कार्य हैं जिस पर पुलिस कोई ठोस मुहिम नहीं चला रही है। पूर्व विधानसभा में सबसे अधिक अवैध काम संचालित हो रहे हैं, जिसमें पुलिस के हफ्ते बंधे हैं। पुलिस अधीक्षक ठोस मुहिम चलाकर इनको रोकें। शहर में आये दिन हत्या, लूट जैसी संगीन घटनायें रोकें एवं गोरहा गांव में अस्थाई पुलिस चौकी बनाये जाने की मांग की है। बसपा नेता बालकिशन चौधरी, राकेश चौधरी, एड लखन अहिरवार, ओम समद, एड दिनेश कुशवाहा, संदीप सूर्यवंशी, लछमण समुंदरे, नीरज चौधरी, भोले शंकर, जानकी प्रसाद, मुकेश सूर्यवंशी, अजय अहिरवार, लछमन चौधरी, रिषभ साठे, नरेंद्र चौधरी, आशा गोटिया सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ पीडित परिवारों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments