Homeमध्यप्रदेशनक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहली बार स्टूडेंट ने देखी एके- 47 और...

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहली बार स्टूडेंट ने देखी एके- 47 और एके-56, चलाने का तरीका भी सीखा

डिंडौरी। डिंडौरी जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हो चुका है। हालांकि अभी तक यहां पर कोई नक्सली वारदात नहीं हुई है। लेकिन फिर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब पुलिस ने झंडा दिवस पर हथियारों का प्रदर्शन किया और छात्र-छात्राओं को उनके उपयोग के बारे में भी बताया। इस तरह पुलिस ने नक्सलियों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों को भी कड़ा संदेश दे दिया है। झंडा दिवस पर हुआ आयोजन डिंडौरी पुलिस ने अवंती बाई चौक पर विभिन्न प्रकार के हथियारों समेत पुलिसिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी लगाकर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है। प्रदर्शनी में एके-47, एके-56 समेत अन्य आधुनिक हथियारों को रखकर पुलिस ने कहीं न कहीं अपनी ताकत का एहसास कराया है। पुलिस की प्रदर्शनी में शामिल होने पहुंचे स्कूली छात्रों को एसपी संजय सिंह ने एके-47 गन की खासियत के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर डिंडौरी पुलिस द्वारा 10 दिवसीय झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इन 10 दिनों के दौरान पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। डिंडौरी पुलिस ने बस स्टैंड स्थित अवंति बाई चौक पर विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक हथियारों एवं पुलिसिंग उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई थी। प्रदर्शनी में एसडीआरएफ के जवानों ने आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों को भी शामिल किया गया था एवं एसडीआरएफ के जवानों ने स्कूली छात्रों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सिखाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments