Homeताजा ख़बरदुनिया के कई देशों में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, हमें सतर्क रहने...

दुनिया के कई देशों में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, हमें सतर्क रहने की जरूरत : भूपेंद्र सिंह

भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने लोगों को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि हम सब लोग जानते है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। दुनिया के कई देशों में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन का कवच मिला है, लेकिन इसके बाद भी हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूँ कि मास्क पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार चाहती है कि जल्द पंचायत और निकाय के चुनाव हों। सरकार और पार्टी चुनाव के लिए तैयार है।
मध्यप्रदेश में कोई आवासहीन नहीं रहेगा
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री भू- आवासीय अधिकार योजना को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब मध्यप्रदेश में कोई आवासहीन नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सबको मिलेंगे आवास। चाहे शहरी हों और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवार, सभी को भूअधिकार के पट्टे दिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके पास भू – अधिकार नहीं होगा।
हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध
खाद की कमी के सवाल को लेकर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से कहा कि हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के मंत्री से खाद को लेकर बात की है। सरकार का प्रयास है कि खाद के लिए किसानों को परेशान न होना पड़े। कंपनियों द्वारा खाद की प्रति बोरी की दर 2400 रुपये कर दी है। इसके बाद भी हम किसानों को 1200 सौ रुपये प्रति बोरी की दर से खाद उपलब्ध करवा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments