Homeमध्यप्रदेशप्रदेश बीजेपी चीफ के क्षेत्र कटनी में नेताओं की भगदड़ !

प्रदेश बीजेपी चीफ के क्षेत्र कटनी में नेताओं की भगदड़ !

  • अभी तक 3 नेताओं ने छोड़ी बीजेपी
  • 3 और पूर्व विधायक पार्टी छोड़ने के मूड में

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के भीतर नेताओं में कितना असंतोष है,यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले से ही कई नेता भाजपा छोड़ चुके हैं। इनमें एक पूर्व विधायक और एक विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता भी शामिल हैं। इन नेताओं में तो एक ऐसा स्थानीय नेता भी शामिल है जिसे विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व मंत्री रहे संजय पाठक के लिए चुनाव जितवाने में खास भूमिका निभाने वाला बताया जाता है।

अभी कौन नेता गए कांग्रेस में

यूं तो कटनी जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं और इनमें से 3 पर भाजपा के विधायक और एक पर कांग्रेस का विधायक हैं। जिन्होंने हाल ही में भाजपा को अलविदा कहा है उनमें विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे ध्रुवप्रताप सिंह, बहोरीबंद से चुनाव लड़कर कम वोटों के अंतर से दूसरे नंबर पर रहे शंकर महतो और विजयराघवगढ़ क्षेत्र से विधायक संजय पाठक के खास संदीप बाजपेई शामिल हैं। ये ऐसे नेता हैं जिनका पार्टी छोड़ना भाजपा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

अभी और कितने नेता जाने की तैयारी में

कटनी जिले से अभी तीन और बड़े भाजपा नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबर निकलकर सामने आ रही है। इन नेताओं को पार्टी में यथोचित सम्मान नहीं मिलने से ये पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं। पूर्व विधायकों क्रमशः गिरिराज किशोर पोद्दार, सुकीर्ति जैन और अलका जैन ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है। ये सभी कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं।

अभी कौन हैं चारों सीटों से एमएलए

2018 के विधानसभा चुनाव में जिले की चारों सीटों में से भाजपा ने चार सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी। बहोरीबंद सीट से भाजपा के विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, मुड़वारा (कटनी नगर) से भाजपा के संदीप जायसवाल, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक और बड़वारा से कांग्रेस के विजय राघवेन्द्र सिंह विधायक हैं। बढ़वारा सीट है तो कटनी जिले में लेकिन संसदीय क्षेत्र शहडोल में आती है। जबकि शेष तीन सीटें खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं। जहां के सांसद वीडी शर्मा हैं। जिनपर विधानसभा चुनाव जितवाने की पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप रखी है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments