Homeमध्यप्रदेशनर्सिंग आफीसर एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई।

नर्सिंग आफीसर एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई।

नर्सिंग आफीसर एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराती नजर आ रही है नर्सिंग आफीसर के हड़ताल का असर नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल, जिला अस्पताल विक्टोरिया व एल्गिन अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सीधे तौर में देखा जा सकता है।

तीनों अस्पतालों में नर्सिंग आफीसर ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। हड़ताल का सर्वाधिक असर एल्गिन अस्पताल में देखा गया जहां गर्भवती महिलाओं की देखरेख का कार्य प्रभावित हुआ।

नर्सिंग आफीसर एसोसिएशन की प्रांतीय महामंत्री सुनीला ईशादीन ने कहा कि मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। इध्रर, तीनों अस्पतालों में कुछ नर्सिंग आफीसर हड़ताल से दूर रहीं। मेडिकल अधीक्षक डा. अरविंद शर्मा, विक्टोरिया अस्पताल के सिविल सर्जन डा. मनीष मिश्रा, एल्गिन अस्पताल की अधीक्षक डा. नीता पाराशर ने बताया कि संविदा नर्सेस हड़ताल में शामिल नहीं हैं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments