रामेश्वर। नरसिंह पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री नरसिंह दास जी महाराज के परम सानिध्य में रामेश्वरम, तमिल नाडु में विशाल शोभायात्रा एवं श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई है। वहां पर उपस्थित समस्त भक्त सौभाग्यशाली हैं कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी को अनंत प्राप्त हो। साथ ही परम पूज्य गुरुदेव जी का सानिध्य आप सभी को प्राप्त हो रहा है। नरसिंह पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री नरसिंह दास जी के सानिध्य में निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कलश यात्रा के बाद गुरुदेव स्वामी श्री नरसिंह दास जी ने भागवत कथा का शुभारंभ किया। पहले दिन महाराजश्री ने कथा सुनाई। यह आयोजन सात दिन तक चलेगा जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान करेंगे। अंतिम दिन महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजकों ने रामेश्वरम की धर्मप्रेमी जनता से अपील भागवत कथा में उपस्थित रहकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।
रामेश्वरम तमिलनाडु में श्री नरसिंह दास जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा
RELATED ARTICLES