Homeमध्यप्रदेश12 चयनित छात्राओं ने एक से बढक़र एक देशभक्ति की भावना से...

12 चयनित छात्राओं ने एक से बढक़र एक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों की दी प्रस्तुति

जबलपुर। माता गुजरी महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। पहला चरण वीडियो द्वारा किया गया। इसमें लगभग 40 छात्राओं ने अपना वीडियो बनाकर भेजा। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में 12 चयनित छात्राओं द्वारा एक से बढक़र एक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।
प्रतियोगिता का संयोजन व संचालन संगीत विभागाध्यक्ष डॉ कीर्ति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। विभाग की ही मनिंदर कौर और विभाष बेन का सहयोग प्राप्त हुआ। उपप्राचार्य डॉ संगीता झांब ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए आगे बढऩे हेतु प्रेरणास्पद वाक्यों से आशीर्वाद दिया। निर्णायकों की भूमिका डॉ तापसी नागराज और डॉ पूनम शर्मा ने निभाई। महाविद्यालय की डॉ ममता तिवारी, डॉ अल्पना सिंह, डॉ माया शुक्ला, डॉ अंजू पांडे, श्रीमती प्रभा पहाडिय़ा, डॉ रेनू परिहार, डॉ वर्षा दुबे, राकेश तिवारी, प्रिय भारद्वाज आदि उपस्थित रहीं। प्रथम स्थान पर स्नेहा सोनी, द्वितीय खुशबू जायसवाल, तृतीय प्रियांशी पांडे रही। शुभ्रा नेमा और पूर्वा जैन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। हिट वॉइस न्यूज से बात करते हुये संगीत प्राचार्य डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव एवं प्रतियोगिता की जज डॉ. तापसी नागराज ने प्रतियोगिता के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments