Homeमध्यप्रदेशगिर गया गरीब का कच्चा मकान, पीएम आवास के लिए भी नहीं...

गिर गया गरीब का कच्चा मकान, पीएम आवास के लिए भी नहीं मिली मदद

जबलपुर। जबलपुर शहर में प्रात: 7 बजे के आसपास गोरखपुर बनारसी दास भानोट वार्ड के अंतर्गत योगी मोहल्ला में चतुर्भुज राजपूत का दो मकान बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गया। सूचना पाते ही नगर निगम कर्मचारियों ने आकर स्थिति का अवलोकन किया। वार्ड पार्षद भी मौके पर पहुंचे। भाजपा की अंजू भार्गव ने स्थिति का जायजा लिया व पीडि़त परिवार को उचित कार्यवाही व सहायता के प्रति आश्वस्त किया। पूर्व एमआईसी सदस्य काके आनंद ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पीडि़तों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे कलेक्टर से बात करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ता और वे स्वयं निजी स्तर पर सहायता करेंगे। बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि उन्हें सहायता कब मिलेगी।
हिट वॉइस न्यूज से बात करते हुये मकान मालिक ने कहा कि जिस वक्त ये घटना हुई, पति-पत्नी व दोनों बेटियों के साथ बाहर थे, अन्यथा गम्भीर हादसा हो सकता था। साथ ही उन्होंने कहा कि बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने पीएम आवास के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब देखना होगा कि इन गरीबों को पीएम आवास कब तक मिल पाता है। या फिर सिर्फ इन्हें आश्वासन की खुराक ही मिल पाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments