Homeमध्यप्रदेशभाजपा करेगी "मोदी@20" पुस्तक पर सेमीनार, जानें क्या है किताब में जिस...

भाजपा करेगी “मोदी@20” पुस्तक पर सेमीनार, जानें क्या है किताब में जिस पर कांग्रेस उठा रही सवाल

जबलपुर। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में देश के विद्वानों के विचारों से संकलित मोदी@20 पुस्तक पर सेमीनार का आयोजन भाजपा द्वारा शनिवार को सुबह 11 बजे शहीद स्मारक सभागार गोलबाजार में किया गया है। कार्यक्रम को लोकसभा के मुख्य सचेतक व जबलपुर सांसद राकेश सिंह व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी संबोधित करेंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।
यह है किताब… में नरेंद्र मोदी ने पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। 7 अक्टूबर 2021 को उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में सीएम और पीएम के पद पर काम करते हुए अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। “आइडिया ऑफ मोदी यानि मोदी के विचार” का विस्तार हुआ है। 130 करोड़ भारतीयों की सेवा को समर्पित इस महत्वपूर्ण यात्रा के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह भी समझना चाहिए कि “मोदी मैजिक क्या है और यह कैसे काम करता है। यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने “आइडिया ऑफ इंडिया” को कैसे आकार दे रहे हैं। इन्हीं सवालों का जवाब नई किताब ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ में हैं।
‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक के कुल 21 अध्याय का एक संकलन है, पुस्तक की प्रस्तावना स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर ने लिखी है, जिन्हें हर प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और उनके साथ निकटता से बातचीत करने का गौरव प्राप्त था। पीएम मोदी को लेकर लताजी के विचार अद्वितीय ही माने जा सकते हैं। इस पुस्तक के पहले अध्याय “मोदी निर्विवादित यूथ आइकॉन क्यों हैं” में भारतीय बैडमिंटन की गौरव और विश्व विजेता-पीवी सिंधु ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से “मोदी मैजिक” की व्याख्या की है। राजनीति (अमित शाह), कला (अनुपम खेर), अर्थशास्त्र (अरविंद पनगढ़िया), लोकप्रिय लेखक (अमीश त्रिपाठी और सुधा मूर्ति), प्रौद्योगिकी (नंदन नीलेकणी), डेटा विज्ञान (शनिका रवि), चुनाव विज्ञान (प्रदीप गुप्ता), स्वास्थ्य (डॉ. देवी शेट्टी), निजी उद्यम (उदय कोटक), आध्यात्मिकता (सद्गुरु), राष्ट्रीय सुरक्षा (अजीत डोभाल) और कूटनीति (डॉ. एस. जयशंकर) भी लेखकों में शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments