संतोष पॉल को बर्खास्त करें, ऐसा अधिकारी जहां रहेगा, वहां भ्रष्टाचार करेगा
जबलपुर। नगर में युवक कांग्रेस अध्यक्ष इमरान मंसूरी के नेतृत्व में व एन. एस. यू.आई.के मोहम्मद अली की उपस्थिति में जबलपुर आरटीओ रहे संतोष पॉल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कार्यवाही में तेजी लाने के उद्देश्य से इन्कम टेक्स चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का पुतला दहन किया गया। हिट वॉइस न्यूज से बात करते हुये युवक कांग्रेस महामंत्री इमरान मंसूरी ने कहा कि संतोष पॉल को न सिर्फ लाइन अटैच बल्कि पूर्ण रूप से बर्खास्त किया जाना चाहिये। साथ ही शासन को आगाह करते हुये कहा कि अगर बर्खास्तगी नहीं हुई तो उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। जब तक कि संतोष पॉल को बर्खास्त नहीं किया जाता। एनएसयूआई ने भी विषय को गंभीरता से लेते हुये उचित व जल्द कार्यवाही की शासन से मांग की।
इमरान मंसूरी ने कहा कि आरटीओ संतोष पॉल ने शहर के गरीब वाहन चालकों को लूटकर अपना घर भरा है। उनके कई आलीशान मकान हैं। करोड़ों-अरबों रूपए की संपत्ति उन्होंने खड़ी कर ली है। जब ईओडब्ल्यू ने संतोष पॉल के खिलाफ कार्रवाई की तो यह संपत्ति उजागर हुई। लेकिन तब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनकी पत्नी रेखा पॉल भी आरटीओ में पदस्थ हैं। वह भी इस काली कमाई में भागीदार हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जहां भी रहेंगे, वहीं भ्रष्टाचार करेंगे। इसलिए जरूरी है कि उनकी बर्खास्तगी की जाए।