जबलपुर। जैसे जैसे श्री गणेश चतुर्थी का पर्व करीब आता जा रहा है, उसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। श्री गणेश मूर्ति की स्थापना हेतु विभिन्न संस्थाओं द्वारा मनपसंद मूर्ति के ऑर्डर मूर्तिकारों को दिये जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी बीच हिट वॉइस न्यूज ने शहर के कुछ प्रसिद्ध मूर्तिकारों से सम्पर्क कर उनकी तरफ से की जा रही तैयारियों का व मूर्ति को पूर्ण स्वरूप देने के लिये उनके कार्य व मेहनत की जानकारी ली।
शहर के ज्वाला कला केंद्र गोरखपुर लेबर चौक, विक्रम सिंग सेंगर बड़ी खेरमाई व भैरों कला मंदिर ककरैया तलैया का जायजा लिया गया। अत्यंत मेहनत से बनाई जा रही मूर्तियों को लेकर मूर्तिकारों ने अपनी प्रतिक्रिया हिट वॉइस न्यूज के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि वे ठंड के सीजन से ही मूर्तियां बनाना शुरू कर देतें हैं, ताकि वे समय पर बन सकें। बीच-बीच में नर्मदा जयंती पर भी मूर्तियां बनाने का आर्डर मिलता है। इसके अलावा मां दुर्गा की मूर्तियां वे काफी पहले से बनाना शुरू कर देते हैं, क्योंकि मां दुर्गा के श्रृंगार में समय लगता है। हाल ही में हुई बारिश से मूर्तियां बनाने का काम प्रभावित हुआ है, लेकिन फिर भी समय से मूर्तियां तैयार करने के लिए मूर्तिकार दिन-रात जुटे हुए हैं।
महंगे हो जाएंगे श्रीगणेश
मूर्तिकारों ने बताया कि महंगाई का असर मूर्तियों पर भी पड़ा है। साजोसामान की सामग्रियां महंगी होने से उन्हें भी दाम बढ़ाने पड़े हैं। इस साल महंगाई बढ़ी है, लिहाजा मूर्तियां के दामों पर भी असर पडऩा लाजिमी है। मूर्तिकारों का कहना है कि छोटी मूर्तियां 3000 रूपए तक में बिकेंगी। उनसे छोटी मूर्तियों में भी 100-150 रूपए तक महंगा होने के आसार हैं।
घर-घर विराजेंगे श्री गणेश, मूर्तिकार बना रहे मनोहारी मूर्तियां.. महंगाई का भी पड़ेगा असर
RELATED ARTICLES