जबलपुर। मानस भवन जबलपुर में डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के तत्वावधान में सूर्या व्यापार मंथन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे की सूर्या गोल्ड चाय द्वारा प्रायोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उदेश्य छोटे व्यापारी जनों का मनोबल व उत्साह बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण देश के प्रसिद्ध राजस्थान से आये मोटिवेशनल स्पीकर व बिजिनेस कोच हर्षवर्धन जैन रहे, जिन्होंने अपने विशिष्ट शैली व अन्दाज़ से सभी को प्रभावित किया व एक नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि किस तरह शेर जंगल में राज करता है, जबकि सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला गधा सिर्फ बोझ ही ढोता रहता है। उन्होंने कहा कि अगर हम सही दिशा में सोचें, तो निश्चित ही सफलता मिलेगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सकारात्मक सोच से हमारे जीवन को सही दिशा मिल सकती है।
समारोह में बड़ी संख्या में व्यापरिजन उपस्थित हुये मुख्यता विधायक विनय सक्सेना , नितिन पाहवा, सूर्या गोल्ड के डायरेक्टर अशोक जैन, अभिनव जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। हिट वॉइस न्यूज से बात करते हुए अपने संक्षिप्त सम्बोधन में अंकित जैन ने आयोजन के उदेश्य पर प्रकाश डाला।
देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन ने छोटे व्यापारियों का बढ़ाया मनोबल
RELATED ARTICLES