श्रीमद देवी महात्म्य कथा.. कथाव्यास वेदमूर्ति आचार्य गोविंद गिरी महाराज ने सुनाए विभिन्न प्रसंग
जबलपुर। मां वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति द्वारा जबलपुर मानस भवन में श्रीमद् देवी महात्म्य कथा का आयोजन तपोमूर्ति सदगुरुदेव बाबा कल्याण दास जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य कथाव्यास वेदमूर्ति आचार्य श्री गोविंद गिरी महाराज (कोषाध्यक्ष-श्री रामजन्म भूमि अयोध्या) रहे। श्रीमद् देवी महात्म्य कथा के षष्ठम दिवस शक्ति चिंतन की धारा में प्रवचन करते हुये महाराज ने विभिन्न प्रसंगों पर अति सहजता व सरलता से व्यख्या की। उन्होंने कि कहा प्रत्येक परेशानी से मुक्ति पाने का एकमात्र मार्ग ईश्वर की अराधना ही है।
मंच संचालन वासुदेव सांवल एवं स्वस्तिवाचन पं. रोहित दुबे व पं. सौरभ दुबे ने सम्पन्न कराया। आयोजन में संत महामंडलेश्वर साई हंसराम भीलवाड़ा, सखी साई स्वामी रमेश प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त आशीर्वाद लाभ प्राप्त करने मुख्य रूप से भाजपा नेता विनोद गोंटिया, पूर्व मंत्री चन्द्रकुमार भानोट, विधायक तरुण भानोट, पार्षद कमलेश अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र जामदार, सुधीर भागचंदानी, संदीप जैन,राजू हिरानी, निखिल परयानी, कमलेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।