Homeमध्यप्रदेशसंस्कारधानी में लड्डू गोपाल का मंदिर, गणपति के दर्शन पर मिलते हैं...

संस्कारधानी में लड्डू गोपाल का मंदिर, गणपति के दर्शन पर मिलते हैं शुद्ध घी के लड्डू

जबलपुर। प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का आगमन हो चुका है पूरी संस्कारधानी श्री गणेश वंदन से भक्तिमय है। नगर के मंदिरों से लेकर संस्थाओं द्वारा अनेक स्थानों पर भव्य रूप से विधिवत पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है और अत्यंत उत्साह व धूमधाम से गणेश पर्व मनाया जा रहा है। जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र में त्रिमूर्ति कला मन्दिर के लड्डू गोपाल का अपना एक अलग ही महत्व है। गत 27 वर्षों से निरंतर श्रद्धा भाव से विधिविधान पूर्वक यंहा गणेश जी की सादगी और सौम्यता से स्थापना की जाती है, जहां दूर-दूर से श्रदालु दर्शन लाभ करने आते हैं। प्रतिदिन महाआरती के पश्चात समिति द्वारा ही बनाये गए शुद्ध घी के लड्डू गणेश जी को अर्पित कर प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाता है।
महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू ने लड्डू गोपाल के दर्शन किये व हिट वॉइस के माध्यम से समिति के सभी सदस्यों का इसके अलावा उनके द्वारा किये जा रहे अन्य सामाजिक कार्यो के लिये बधाई दी एवं समस्त नगरवासियों को गणेश पर्व की शुभकामनाएं दीं। इसी दौरान हिट वॉइस से बात करते हुये समिति पदाधिकारी ने इस सम्बंध में और भी जानकारी साझा की। पूरे आयोजन में समिति के समस्त सदस्यों का अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह, प्रदीप सेठी,चांदमल महावर,देवी भजन गायक राजेश कपूर, रितू सैनी, श्रीमती कुलदीप गुजराल,मंजू पटेल एवं अन्य सभी सदस्यों का सहयोग हमेशा बना रहता है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments