Homeजबलपुरशिवराज बोले-अरे वाह.. इतनी योजनाएं तो मुझे भी याद नहीं..!

शिवराज बोले-अरे वाह.. इतनी योजनाएं तो मुझे भी याद नहीं..!

सीएम के सामने आदिवासी महिला ने धाराप्रवाह गिनाईं योजनाएं तो सब रह गए दंग..!
डिंडौरी। बैठक हो या चुनावी भाषण, मप्र के सीएम शिवराज सिंह धाराप्रवाह बोलते हैं। अपने भाषणों में धाराप्रवाह सरकारी योजनाएं गिनवाने वाले प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उस समय हैरान रह गए, जब सीएम से वर्चुअली संवाद के दौरान डिंडौरी जिले की आदिवासी महिला हितग्राही ने एक ही सांस में तमाम सरकारी योजनाओं का बखान कर दिया। महिला हितग्राही दामिनी ने जैसे ही सरकारी योजनाएं गिनाईं, तब सीएम शिवराज को कहना पड़ा कि इतनी योजनाएं तो मुझे भी याद नहीं हैं। महिला हितग्राही जब एक-एक करके सरकारी योजनाएं गिना रही थी, उस वक्त कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर,, एसपी समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए।
घर बैठे राशन, साथ में रोजगार भी मिल रहा

शिवराज बोले-अरे वाह.. इतनी योजनाएं तो मुझे भी याद नहीं

डिंडौरी जिले के बजाग विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजौरा ग्राम में बुधवार को मुख्यमंत्री राशन आपके द्धार योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गांव की तीन महिला एवं लाभार्थी युवक से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को योजना अंतर्गत राशन वितरण किया गया। महिला हितग्राहियों ने बताया कि अब घर बैठे ही राशन मिल रहा है। पहले दूसरे गांव जाना पड़ता था और कई बार नदी-नाले में फंस जाते थे और शाम होने के कारण भी परेशानी होती थी, लेकिन अब सरकार की इस योजना से राशन घर बैठे मिल रहा है, बल्कि आदिवासियों को ही सरकार की ओर से कम ब्याज पर वाहन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे उन्हें रोजगार मिल रहा है। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments