Homeजबलपुरआरटीओ संतोष पाल पर एफआईआर दर्ज कर भेजें जेल

आरटीओ संतोष पाल पर एफआईआर दर्ज कर भेजें जेल

आम आदमी पार्टी ने की मांग – संतोष पाल को निलंबित करे भाजपा सरकार
जबलपुर। हाल ही में ऑटो चालक को धमकी देते आरटीओ संतोष पाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल लिया है। आप ने मांग की है कि उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए। आप के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल के साथ प्रतिनिधि मंडल जबलपुर लोकसभा अध्यक्ष मनीष शर्मा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल जाटव सुरेश गुप्ता हरीश श्रीवास्तव देवी सिंह प्रसाद चौक से सतीश पवैया ने एसपी से मुलाकात कर मध्य प्रदेश के डीजीपी के नाम जबलपुर पुलिस अधीक्षक को मॉग पत्र सोप कर प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल ने जबलपुर आरटीओ संतोष पाल को पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुऐ कहा कि प्रदेश में पुलिस की छवि खराब करने का अधिकार किसने प्रदान किया।
वीडियो में संतोष पाल साफ कहते हुये नजर आ रहे रहे हैं। जिस तरह पुलिस दुकान से चाकू खरीद कर आम आदमी की जेब में रखकर 25 एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भिजवा देती है। ठीक उसी तरह एक गरीब आम आदमी को खुलेआम धमकी दे रहे 100 ग्राम गांजा जेब में रखकर जेल भिजवा दूंगा। जबलपुर आरटीओ संतोष पाल के द्वारा गांजा रखकर जेल भिजवाने की धमकी दी गई। प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल ने पुलिस की छवि खराब करने एवं निर्दोष व्यक्ति को गांजा रखकर जेल भिजवाने की धमकी देने वाले अधिकारी को भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तत्काल निलंबित कर देना चाहिये। एफ, आई,आर दर्ज कर जेल भेज देना चाहिये, ताकि भविष्य में इसी निर्दो व्यक्ति झूठी कार्यवाही से जेल ना चला जाए। प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल ने कहा कि अगर 1 सप्ताह में निलंबन एवं एफ आई आर दर्ज नहीं की तो आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों के कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी। प्रेस वार्ता में लोकसभा अध्यक्ष मनीष शर्मा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल जाटव सुरेश कोष्टा प्रशांत चोकशे सतीश पवैया उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments