जन जागरण यात्रा का हुआ गांव गांव आगमन निवास विधायक रहे शामिल, हुआ भव्य स्वागत
निवास।आलेख तिवारी।बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लोगों को जगाने व लोगों की समस्याओं से अवगत होने गांव गांव पहुंच रही जन जागरण यात्रा
वही आज मंडला जिले के जनपद पंचायत नारायणगंज ग्राम पंचायत जुझारी की पोशाक ग्राम देवडोंगरी से यात्रा का शुभारंभ निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमें जन जागरण यात्रा के माध्यम से गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके बीच में कांग्रेस विधायक डॉ अशोक मर्सकोले और जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे जहां पर लोगों ने अपने अपने ग्राम की समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन व ज्ञापन सौंपा वही ग्राम देव डोंगरी से प्रारंभ हुई जन जागरण यात्रा, ग्राम मुरझार, जहां पर निवास विधायक के द्वारा खेरमाई प्रांगण में भूमि पूजन किया गया, व यात्रा ग्राम सरसवाही पहुँची जहाँ पर शनि मंदिर मे पूजा आर्चरना के बाद ग्रामीणों के साथ चौपाल पर बैठ कर लोगों से चर्चा की जहाँ पर लोगों ने शनि मंदिर के पास रंगमंच का निर्माण एवं ग्राम मे पानी की समस्या को लेकर अपनी बात रखी व तत्पश्चात यात्रा पगडंडी रास्ते से होकर ग्राम मेहरा शिवनी, श्याम कालीन पहुंची जहां पर बैंड बाजे के साथ अगवानी कर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया
लोगों के बीच बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी व शिक्षा की कमी वर्तमान की सरकार की चल रही नीति, से लोगों को अवगत कराते हुए लोगों की समस्याएं सुनी , व राहुल गांधी विचार मंच के जिला अध्यक्ष चाँद खान के परिवार के बीच मुलाक़ात करने पहुंचे।
व खमारिया ओर ग्राम पंचायत मोहँगाव मे यात्रा का समापन हुआ।