उत्कृष्ट विद्यालय निवास प्रेयर लाइन में लगा छात्र बेहोश होकर गिरा शिक्षक लेकर पहुंचे अस्पताल।
निवास के उत्कृष्ट विद्यालय में 10:30 बजे प्रेयर लाइन में लगा छात्र अचानक से बेहोश होकर गिर जिससे आनन फानन में शिक्षकों ने युवक को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेजाकर भर्ती करवाया युवक के परिजनों को सूचना दी
जानकरी के अनुसार युवक का नाम-प्रभात कुलस्ते हैं जो कक्षा 12 वी का छात्र हैं व युवक निवास से 15 किलोमीटर दूर ग्राम गढ़बिसौरा का रहने वाला हैं। व निवास हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
वहीं शिक्षको ने बताया की कल रात्रि मे युवक को बुखार था। जिसके चलते वह रात से कुछ भी खया नहीं था।
व सुबह टेवलेट खाकर स्कूल आ गया था। डॉक्टरों ने जानकरी दी हैं की युवक को कमजोरी है जिसके चलते युवक विहोस होकर गिर पड़ा।