Homeमध्यप्रदेशशिवराज बोले-बजट मप्र के लिए सौगात, कमलनाथ ने कहा-आम आदमी के लिए...

शिवराज बोले-बजट मप्र के लिए सौगात, कमलनाथ ने कहा-आम आदमी के लिए कुछ नहीं

भोपाल। आम बजट पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। यह नये और समृद्ध, शक्तिशाली व विकसित भारत का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए ३५त्न से ज्यादा राशि बजट पर बढ़ाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। बजट में राज्यों को भी ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान किये गये हैं। यह ज्यादा धनराशि अधोसंरचना के विकास में खर्च की जायेगी, तो राज्यों में भी रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे। मध्य प्रदेश को तो बड़ी सौगात मिली है। नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत केन और बेतवा को जोडऩे पर ४४००० करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि खर्च की जायेगी। हमारा बुंदेलखंड बदल जायेगा। यह किसानों की आय दोगुना करने का बजट है। खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। हाईटेक टेक्नोलॉजी का लाभ किसान को कैसे मिले, इसका मार्ग प्रशस्त किया गया है। प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया गया है। इससे लोगों के साथ धरती का भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। यह आम आदमी का बजट है, जिसमें गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की जिंदगी में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। इस बजट में नई शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है। इस बजट में कोरोना काल के बाद देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। यह महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार देने तथा गरीब और किसान के कल्याण एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बजट में बेरोजग़ारी पर कुछ नहीं है, कृषि क्षेत्र पर कुछ नही, किसी को कोई राहत नहीं, आम आदमी को कोई राहत नहीं। सिर्फ़ बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने का काम किया जा रहा है। आज का बेरोजग़ार युवा जो भटक रहा है, उसके चेहरे पर इस बजट से निराशा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments