बोलेरो से चुराते थे बकरे-बकरियां, अंतरजिला चोर गिरोह के 2 शातिर चोर गिरफ्तार

जबलपुर। पुलिस ने 3 शातिर चोरों को पकड़ा है, जिन्होंने जबलपुर, उमरिया एवं मंडला जिले से 5 मोटर सायकिलें चुराई थीं, जिनकी कीमती 3 लाख रूपये है। इनसे पूछताछ में थाना खमरिया एवं भेड़ाघाट में हुई बकरा-बकरी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। इनसे बकरा-बकरी की चोरी में प्रयुक्त बुलेरो वाहन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जेल से रिहा हुये संपत्ति संबंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकड़े गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच व घटित हुई चोरी, नकबजनी के आरोपियों की पतासाजी करने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एमपी प्रजापति के मार्ग निर्देशन में थाना खमरिया की टीम के द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाले अंतर जिला चोर गिरोह के 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जबलपुर, उमरिया एवं मण्डला से चुराई हुई 5 मोटर सायकिलें कीमती 3 लाख रूपये के जप्त की है।
खमरिया से चुराई थीं 9 बकरियां
थाना खमरिया में 19-1-22 की शाम भगवानदास यादव उम्र 49 वर्ष निवासी आमानाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बकरी खरीदने बेचने का व्यवसाय करता है। 18-1-22 की रात लगभग 3-15 बजे घर के बाहर आवाज आने पर उसकी नींद खुल गई। उसने उठकर खिडक़ी की जाली से आंगन की तरफ देखा तो एक व्यक्ति उसके आंगन में खड़ा था जिसे वह नहीं पहचानता है। बाहर निकलने के लिये दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा बाहर से बंद था इसलिये नहीं खुला। चिल्लाया तो परिवार वाले एवं पड़ोसी आ गये। बेटे शुभम यादव ने दीवाल कूदकर बाहर जाकर दरवाजा खोला तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और बकरी वाले कमरे से 9 बकरियां कीमती लगभग 17 हजार रूपये की गायब थीं। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
13 बकरे एवं 19 बकरियां चुराईं
थाना भेड़ाघाट में 18-12-21 को शेख हुसैन उम्र 60 वर्ष निवासी शिल्पी नगर भेडाघाट ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह बकरा/बकरी पालने का काम करता है। दिनॉक 9-12-21 की रात सभी बकरा/बकरी सार में बांधकर कमरे मे परिवार के साथ सो गया था, सुबह 4 बजे उठा तो उसके घर के बाहर की कुण्डी से बंद थी, खींचकर दरवाजे को खोलकर निकलकर सार में देखा तो सार में 13 बकरे एवं 19 नग बकरी गायब थे। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध 253/21 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे पकड़ में आए चोर
थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शारदा मंदिर बरेला निवासी अंशुल यादव के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बुलेरो से बकरियां चुराई है। अंशुल यादव कुछ दिन पूर्व बरेला मे वाहन चोरी मे पकड़ा गया है। अश्ंाुल यादव पिता मनोज यादव उम्र 18 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास बरेला को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की तो अपने साथी सुहागी अधारताल निवासी अजय झारिया जो कि बुलेरो चलाता है एवं कसाई मण्डी निवासी रहीस खान के साथ मिलकर खमरिया एवं भेडाघाट क्षेत्र से बकरियॉ चुराना स्वीकार करते हुये बताया कि अजय झारिया बुलेरो बुकिंग पर ले जाने की बात अपने मालिक को बताकर 2 हजार रूपये एक रात का अपने मालिक को देता था, रहीस खान 5-5 हजार रूपये उसे एवं अजय झारिया को देकर बकरियॉ खुद ले लेता था, अजय झारिया पिता संजू झारिया उम्र 24 वर्ष निवासी सुहागी अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो बुलेरो से अंशुल यादव एवं रहीस खान के साथ बकरियॉ चोरी करना स्वीकार किया। रहीस खान के घर पर दबिश दी गयी जो फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
आरोपी अंशुल यादव से सघन पूछताछ की गयी तो अंशुल यादव ने शारदा मंदिर बरेला के पास रहने वाले हनी यादव के साथ मिलकर मण्डला जिले के मन्हेरी, उमरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र से तथा जबलपुर के गोहलपुर, बरेला क्षेत्र से 5 मोटर सायकिलें चोरी करना स्वीकार किया। हनी यादव पिता गुलाब चंद यादव उम्र 19 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास बरेला को सरगर्मी तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपी अंशुल एवं हनी की निशादेही पर चुराई हुई 5 मोटर सायकिलें कीमती 3 लाख रूपये की जप्त करते हुये पतासाजी की गयी तो मण्डला में अपराध क्रमंाक 38/22 एवं उमरिया मे अपराध क्रमंाक 249/16 तथा जबलपुर के थाना गोहलनपुर में 687/19 एवं थाना बरेला में 09/2020 रजिस्टर्ड होना पाया गया है, 1 मोटर सायकिल के वाहन मालिक के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी तथा पूछताछ करते हुये चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन एवं 2 चोरी की घटनाओं का खुलासा करने मे थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव, उप निरीक्षक भगत सिंह कपिल शर्मा, प्रधान आरक्षक अजय झारिया, अम्बिका पाण्डे महिला आरक्षक आरती सोनकर, आरक्षक गौरव यादव, आकाश टेंगुरिया की सराहनीय एवं थाना बरेला के आरक्षक महेन्द्र मरावी की विशेष भूमिका रही।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • PM ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बताया- 'गुलामी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत का प्रतीक'
  • लॉरेंस गैंग ने संजय राउत को दी धमकी, कहा-तू और सलमान फिक्स हैं, उड़ा देंगे
  • गर्मी आ गई.. भारी-भरकम बिजली बिल से बचना है तो करें ये उपाय.. जेब ढीली होने से बच जाएगी
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share