रात में सडक़ों पर घूमे शिवराज, मंत्रियों को निर्देश-जिलों में रैन बसेरा की बेहतर व्यवस्था करें।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले रात में भोपाल की सडक़ों पर घूमे। यहां उन्होंने रैन बसेरों की हालत देखी, तो सडक़ पर सोए लोगों से भी मिले। दूसरे दिन कैबिनेट बैठक के पूर्व उन्होंने कहा कि मंत्री जिलों में रैन बसेरा जैसे स्थान व शीत के प्रकोप से बचाने बेहतर व्यवस्थाएं बनाने पर ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी प्राप्त करें। निर्धन तबके के और अनश्रित व्यक्तियों की सहायता हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय समीक्षा बैठकों के बाद प्राथमिकताओं से विभाग के रोड मैप को लेकर कार्य हो। बजट में भी इन बिंदुओं का ध्यान रखें। योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरता से हो। बजट की तैयारियों में आमजन से भी सुझाव लें। सीएम ने कहा कि वाराणसी कॉन्क्लेव के मुद्दों पर विभाग स्तर पर कार्य हो। फ्लैगशिप योजनाओं की रीपैकेजिंग आवश्यक हो तो सुधार करें, योजनाओं का क्रियान्वयन जारी रहे। उन्होंने संत रविदास जयंती पर आगामी माह के कार्यक्रम के संबंध तैयारी रखने के भी निर्देश दिए।
कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर न सोए, इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सर्द रातों में गरीब भाई-बहन विशेषकर मजदूरी करने आये लोगों को जिन्हें जगह नहीं मिलती और वह सडक़ किनारे फुटपाथ पर सो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर न सोए इसकी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि फुटपाथ पर सोने वाले व्यक्तियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। रैन बसेरों की सुविधायें और स्थान बढ़ाने की जरूरत है, जिससे अधिक से अधिक लोग सुविधा प्राप्त कर सकें।
भोपाल में यहां घूमकर जाना गरीबों का हाल
मुख्यमंत्री रात में शाहजहानी पार्क, हमीदिया अस्पताल रैनबसेरा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बुधवारा स्थित रेन बसेरा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहाँ ठहरे लोगों से रैनबसेरा द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने शाहजहानी पार्क रैनबसेरा में दो व्यक्तियों की तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने रैन बसेरा में पलंगों की संख्या बढ़ाने के लिए एक के ऊपर एक पलंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहाँ ठहरे लोगों ने उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्टि जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों की भांति इस साल भी मैं सर्दी में अपने श्रमिक भाई-बहनों का कुशलक्षेम पूछने आया हूँ। उन्होंने बताया कि यहां कंबल भी है, अलाव भी जल रहा है, दीन दयाल रसोई से भोजन मिलता है। मुख्यमंत्री ने भोपाल के चार बत्ती चौराहा, बुधवारा स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लेते हुए वहाँ ठहरे मजदूर भाई-बहनों के लिए सर्दी से बचाव की उचित व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुधवारा में हाथ ठेला और अन्य मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन भोपाल पर पहुंचकर फुटपाथ पर बैठे और सो रहे मजदूरों और अन्य लोगों से उनके हालचाल जाने। मुख्यमंत्री ने नादरा बस स्टैंड पर पहुंच कर रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • आ गए गुरू : खेल, राजनीति और छोटे पर्दे पर छाने वाले सिद्धू छाएंगे या गर्दिश में रहेंगे सितारे
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share