शिवराज ने संस्कृत से शिव मंत्र का उच्चारण किया, देवतालाब को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी की
रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की जनसंपर्क साइकिल यात्रा के समापन समारोह में आज देवतालाब पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान भोलेनाथ का संस्कृत से मंत्रोच्चारण कर संबोधन की शुरुआत करते हुए देवतालाब को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की है इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि इतनी मेहनत करके साइकिल चलाते हुए जनता की समस्याओं को हर लेने वाले नेता की हर मांग को पूरा करने का वचन देता हूं। जिसके बाद सीएम शिवराज ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा गो अभ्यारण, विद्यालय तथा पुलिस चौकी सहित अन्य कई मांगो पर विमर्श कर पूरा करने की बात कही है। इसके अलावा मंच पर ही सीएम के द्वारा क्षेत्र में 99 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से होने वाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया गया। जनता की समस्याओं को करीब से सुनने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा 7 दिनों की जनसंपर्क साइकिल यात्रा निकाली गई है। जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में समापन किया गया। इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में शिव स्तुति का उच्चारण करते हुए देवतालाब को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की वह शिवराज ने देवतालाब तहसील बनाए जाने की। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मांग पर प्रक्रिया के तहत विमर्श करने की बात कही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में गौ अभ्यारण सीएम राइजिंग स्कूल सहित दो अलग-अलग स्थानों में पुलिस चौकी बनाए जाने की भी घोषणा की है। गत लंबे समय से क्षेत्र में सोलर प्लांट बनाए जाने की मांग पर सीएम शिवराज ने विमर्श कर जल्द पूरा करने की बात कही है। दरअसल क्षेत्र की जनता के द्वारा 2018 विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर गिरीश गौतम को चुने जाने के बाद नगर परिषद तहसील सहित अन्य कई मुद्दों पर माग तेज हुई थी। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष बनने के चंद दिनों के बाद ही जनता से सीधे तौर पर मुखातिब होने के लिए गिरीश गौतम के द्वारा जनसंपर्क साइकिल यात्रा निकाली गई है। बताया जा रहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा निकाली गई 7 दिनों की जनसंपर्क साइकिल यात्रा में 200 गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों की समस्याओं को चुना है तथा त्वरित निदान किए जाने की बात भी कही है।