Homeमध्यप्रदेशग्राउंड जीरो पर उतरे शिवराज, ग्वालियर में खाना चैक किया, रैन बसेरों...

ग्राउंड जीरो पर उतरे शिवराज, ग्वालियर में खाना चैक किया, रैन बसेरों की व्यवस्थाएं देखीं

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सडक़ों पर उतरकर वहां फुटपाथ पर सोए लोगों की व्यथा सुन चुके हैं। इसके अलावा वे रैन बसेरों की अव्यवस्थाओं से भली-भांति वाकिफ हो चुके हैं। वे अब ग्राउंड जीरो पर रैन बसेरों हकीकत जानने के लिए निकले हुए हंै। ग्वालियर के बस स्टैंड पर शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। वहां पर रैन बसेरों पर रुकने वाले लोगों से बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दीनदयाल रसोई में भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने खाने की क्वालिटी को चेक किया है। इसके साथ ही गरीब लोगों को कंबल बांटने का काम किया है। मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्राउंड जीरो पर हकीकत देखने आया हूं। रैन बसेरों की व्यवस्थाएं अच्छी है, क्योंकि ग्वालियर उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश के लोग भी यहां आ रहे हैं और वह खुश हैं। उन्होंने लोगों को कम्बल बांटे। उन्होंने कहा कि सरकार जो योजना जनहित में चल रही है, उसकी हकीकत देखी है। सरकार की कोशिश है कि हर व्यक्ति को शासन की योजना लाभ मिले। इसलिए वह खुद रियलटी चैक कर रहे है, लोगों से बात कर रहे है। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments