बाइक चोरों का बड़ा गिरोह, पकड़े गए शातिर चोरों से 12 बाइक जप्त
जबलपुर। जबलपुर के पनागर में वाहन चोरों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। इसकी बानगी थाना पनागर में उस वक्त देखने मिली जब दो संदिग्ध युवक एक बाइक को सस्ते में बेचने की बात कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। इनसे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गए और 12 बाइक चोरी करने की बात कबूल कर ली। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गए तो बड़े खुलासे हुए।
एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल के अनुसार 23 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि सूरज कुशवाहा, किशन कुशवाहा दोनों निवासी पनागर पूर्व में मोटर साइकिल चोरी के प्रकरण मे कई थानो में बंद हो चुके हैं। ये एक मोटर सायकल बिना नंबर की लिये हुये थे जिसके बेचने की बात कर रहे थे। मोटर सायकल बेचने की फिराक में पड़ाव चौराहा में मोटर सायकल के साथ में खड़े थे। इसके बाद मुस्तैद पुलिस ने सूचना पर हमराही स्टाप के साथ सूरज कुशवाहा, किशन कुशवाहा दोनों निवासी नागर को मोटर सायकल के साथ पकड़ा। मोटर सायकल सूरज कुशवाहा आगे व पीछे किशन बैठा मिला। इनके कब्जे से मिली साईन बाइक बिना नंबर की होना पाया गया।
रानीताल से चुराई थी बाइक
जब पुलिस ने बाइक के संबंध में कागजात मांगे तो आरोपी कोई कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस बस स्टैंड चौकी आए और पूछताछ करने पर बताया कि ये शाइन सिल्वर कलर बिना नंबर की रानीताल से चोरी की है। सूरज कुशवाहा एवं किशन कुशवाहा से पृथकपृथक पूछताछ कर मेमोरेंडम लेख किये गये। सूरज कुशवाहा एवं किशन कुशवाहा ने एक साथ मिलकर कुल 12 बाइक चोरी करने व आपस में 7 मोटर साइकिल किशन कुशवाहा एवं 5 मोटर साइकिल सूरज के द्वारा बांट लेने की बात बताई। जिसके बाद सूरज कुशवाहा की निशादेही पर बाइक जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।