जंगल के बीचों बीच बन रही थी कच्ची शराब, बरगी पुलिस ने दी दबिश
जबलपुर। जबलपुर जिले में पहली भी कच्ची शराब की ठीहों पर पुलिस ने दबिश दी है। इसके बाद भी तस्करों के कई ऐसे ठिकाने हैं, जो आबाद हो जाते हैं। ऐसे ही ठिकाने पर बरगी पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है। जंगल के बीचोंबीच कच्ची शराब बनाने के लिए रखे 300 कुप्पों एवं 10 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 6 हजार 500 लीटर लाहन व 6 भट्टियों को पुलिस ने नष्ट किया है।
दरअसल एसपर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस बरगी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगी रीतेश पांडे के नेतृत्व में टीम के द्वारा थाना बरगी के अंतर्गत ग्राम तिखारी एवं चरगवां के जंगलों में दबिश दी गयी। जहाँ शराब उतारने की तैयारी कर रहे आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। वहाँ कच्ची शराब उतारने की 6 भट्टियोंं को नष्ट करते हुये जंगलों मे सर्चिंग की गयी तो झाडियों के बीच में 15 लीटर के कुप्पों एवं 200 लीटर के ड्रमों में कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लाहन छिपाकर रखा मिला। 10 ड्रम में एवं 300 कुप्पों में भरा हुआ लगभग 6 हजार 500 लीटर लाहन जिससे लगभग 2500 लीटर कच्ची शराब उतारी जाती को नष्ट करते हुये भट्टी व लाहन किनके द्वारा तैयार किये गये है के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बरगी रीतेश पांडे के नेतृत्व में सहायक उनि रवि सिंह परिहार, सुरेश तिवारी, आरक्षक अरविंद सनोडिया, राहुल भारती, अभिषेक कौरव की भूमिका रही।