भोपाल। मप्र में चुनाव के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। साल के अंत में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज जाएगी। ऐसे में आखिरी चुनावी बजट भाजपा सरकार पेश कर चुकी है। कोशिश है कि मतदाताओं को लुभाया जाए। वैसे भी 4 राज्यों में जीत से भाजपा के हौसले सातवें आसमान पर हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी चुनावी मोड में आ चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर भले ही उथलपुथल मची हो, लेकिन प्रदेश स्तर पर तो कमलनाथ की अगुवाई में ही चुनावी बिसात बिछना है। कांग्रेस 4 राज्यों में हार से चिंतन-मंथन में है। प्रदेश में कांग्रेस को नए सिरे से रणनीति तैयार करनी पड़ रही है। कमलनाथ और दिज्विजय की जोड़ी संगठन में कसावट लाने में जुटे हैं। ऐसे में दोनों पर पिछले प्रदर्शन दोहरा पाना बड़ी चुनौती होगी। सामने शिवराज हैं, जो पिछले गलतियों को दोहराना नहीं चाहेंगे। संभवत: इसलिए सदन में भी उन्होंने राहतों की बौछार कर दी है।
सब वर्गों को लुभाने में जुटी भाजपा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं। उन्होंने विधानसभा में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस की भर्ती में अब 50 प्रतिशत अंक शारीरिक दक्षता के रखे जाएंगे। जाहिर है इस घोषणा से वे बेरोजगार युवाओं को लुभाना चाहते हैं। वहीं उन्होंने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस की कर्ज माफी योजना की वजह से जो किसान डिफाल्टर हो गए थे, उनकी ब्याज की राशि भाजपा की सरकार चुकाएगी और यह बोझ सरकार उतारेगी। जाहिर है इस तरह की घोषणा से शिवराज यह साबित करना चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने सही तरीके से कर्जमाफी नहीं की। एक और घोषणा करते हुए उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का 6400 करोड़ रुपये का बकाया बिल माफ किया जाएगा। यह राशि अब उनसे वसूल नहीं की जाएगी। साथ ही जिन 48 लाख उपभोक्ताओं ने समाधान योजना में पौने दो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा जमा कर दिए हैं, वे भी उनके बिलों में आगामी दिनों में समायोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 5 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को रियायती दर पर जो राशन दिया जा रहा है वह जारी रहेगा।
अजय विश्रोई ने जताया आभार
पूर्व मंत्री अजय विश्रोई ने पत्र जारी कर कहा कि गरीब विद्युत उपभोक्ताओं के बढक़र आए बिजली बिल माफ करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने बढ़े हुए बिल जमा कर दिए हैं उनकी राशि आगामी बिलों में समायोजित कर ली जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को सब गरीबों की तरफ से हृदय से धन्यवाद दिया है।
चुनावी मोड में शिवराज, तरकश के सारे तीर आजमाए.. कांग्रेस में मंथन
RELATED ARTICLES