Homeजबलपुरबीच शहर में 4 लाख 50 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त, इस...

बीच शहर में 4 लाख 50 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त, इस बार भी वाहन छोडक़र भागा तस्कर

जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने फिर अंग्रेजी शराब जब्त की है, लेकिन इस बार भी तस्कर वाहन छोडक़र फरार होने में कामयाब हो गए। पहले यह कार्रवाई शहर से बाहर होती थी, तो तस्कर खेतों में वाहन दौड़ाते हुए भाग जाते थे, लेकिन इस बार कार्रवाई शहर में हुई और अवैध कारोबार करने वाला भाग खड़ा हुआ। टाटा 207 लोडिंग वाहन में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही 3450 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये की जप्त हुई है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध गोपाल प्रसाद खांडेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना गोहलपुर की टीम द्वारा 207 वाहन में अवैध रूप से लोड कर ले जायी जा रही 3450 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 4 लाख 50 हजार की जप्त की है।

बीच शहर में 4 लाख 50 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त, इस बार भी वाहन छोडक़र भागा तस्कर

थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे ने बताया कि सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बिना नम्बर की टाटा 207 पिकअप वाहन माढोताल तरफ से दीनदयाल होते हुये दमोहनाका की ओर अधिक मात्रा में शराब लिये आ रही है। सूचना पर चंडालभाटा के सामने मेन रोड पर नाकाबंदी की गयी। दीनदयाल तरफ से मुखबिर के बताये अनुसार सफेद रंग की पिकअप वाहन आता दिखा। पिकअप वाहन का चालक पुलिस के वाहन को देखकर साई मंदिर के पीछे नट बस्ती तरफ मोडऩे लगा जिसका पीछा किया गया। टाटा 207 पिकअप वाहन का चालक नट बस्ती के आगे मनमोहन नगर में खड़ी कर वाहन लॉक कर वाहन से उतरकर भाग गया। आसपास तलाश की गई तो नहीं मिला। पिकअप वाहन में नंबर नहीं थे। वाहन बाडी काले रंग के तिरपाल से ढकी थी जिसे हटाकर चैक किया तो वाहन में कागज के सफेद कार्टूनों मे अंग्रेजी में गोवा लिखा था। चैक करने पर 69 पेटी में 3450 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये की रखी मिली। उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त करते हुये बिना नंबर 207 टाटा वाहन के चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये चालक की तलाश पतासाजी जारी है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजा भैया, सुरेश मिश्रा, आरक्षक सादिक अली, धीरेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, अजय दीक्षित की सहराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments