Homeमध्यप्रदेशग्राम पंचायत तमोरिया के सरपंच पति की प्रताडऩा से गई सचिव की...

ग्राम पंचायत तमोरिया के सरपंच पति की प्रताडऩा से गई सचिव की जान

जबलपुर। जनपद पाटन में आने वाली तमोरिया पंचायत में एक पंचायत सचिव की मौत के बाद पाटन जनपद के सैकड़ों पंचायत सचिव आक्रोशित हो गए हैं। दरअसल पंचायत सचिवों का कहना है कि तमोरिया पंचायत के सरपंच पति मनोज पटेल की प्रताडऩा से उनके साथी सचिव हल्कू प्रसाद तिवारी की मौत हो गई है। कलेक्टर कार्यालय जबलपुर में कलेक्टर इलैयाराजा टी से मिलने पहुंचे। राजेंद्र पुरी गोस्वामी मीडिया प्रभारी पंचायत सचिव ने बताया कि सरपंच पति मनोज पटेल हमारे साथी हल्कू प्रसाद तिवारी को निरंतर मानसिक व आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा प्रताडि़त कर रहे थे। मानसिक प्रताडऩा के चलते ही उनकी पंचायत भवन में काम करते वक्त ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई है।
शिकायत में बताया गया कि सरपंच पति का लगातार पंचायत के कार्यों में दखल था और हमारे पंचायत सचिव लगातार उनकी कार्यप्रणाली से प्रताडि़त हो चुके थे। लिहाजा 29 अगस्त को हमारे साथी हल्कू प्रसाद तिवारी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि सरपंच पति मनोज पटेल पर एफ आई आर दर्ज हो।
कलेक्टर ने कहा हम आपके साथ
जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सभी पंचायत सचिवों से बात की और कहा कि जो भी दोषी होगा इस मामले में उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन सदैव आपके साथ खड़ा हुआ है आप किसी भी तरह की चिंता ना करें। मैं स्वयं भी जनपद पाटन आकर वहां के हालातों को देखूंगा और आपके साथ बैठक भी करूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments