Homeमध्यप्रदेशसिंधिया ने दी ग्वालियर व बिलासपुर के बीच फ्लाइट की सौगात

सिंधिया ने दी ग्वालियर व बिलासपुर के बीच फ्लाइट की सौगात

जबलपुर। गरीब कल्याण सम्मेलन में जबलपुर आए केंद्रीय उड्डयन नागरिक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर को नई फ्लाइट की सौगात दी है। सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से शहर अन्य महानगरों से जुड़ने लगा है। इस अवसर पर सिंधिया भोपाल- ग्वालियर फ्लाइट सेवा का शुभारंभ किया। इसके बाद डुमना एयरपोर्ट में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। शाम को बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए।
72 सीटर फ्लाइट का शुभारंभ
विमानन कंपनी अलायन्स एयर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर-बिलासपुर के बीच 72 सीटर फ्लाइट शुरू कर रही है। फ्लाइट ग्वालियर से जबलपुर-सुबह रवाना होगी और सुबह पहुंचेगी। वहीं जबलपुर-भोपाल- दोपहर को जबलपुर से रवाना होगी जो दोपहर भोपाल पहुंचेगी। भोपाल-बिलासपुर दोपहर भोपाल से चलकर शाम बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर-जबलपुर-शाम बिलासपुर से रवाना होकर शाम जबलपुर पहुंचेगी। हालांकि अभी ये सिर्फ जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच उड़ाने भरेगी। बाद में इसे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जोड़ा जाएगा।
डुमना विस्तारीकरण के कार्यों का निरीक्षण
डुमना में 412 करोड़ की लागत से चल रहे विस्तारीकरण कार्य का भी सिंधिया ने निरीक्षण किया। ये मार्च 2023 तक पूरा होना है। इस एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण चल रहा है। इससे यहां एक समय पर 500 पैसेंजर को प्रवेश मिलने की क्षमता होगी। इतना ही नहीं यात्रियों को टर्मिनल के अंदर से ही सीधे विमान में प्रवेश मिलेगा। टर्मिनल भवन से तीन एयरोब्रिज लगाए जा रहे हैं। विस्तारीकरण के बाद यहां एबी-320 तरह के विमान भी लैंड कर सकेंगे। नए टर्मिनल भवन के अलावा एटीसी टावर, तकनीकी ब्लाक, फायर स्टेशन श्रेणी सात,अन्य भवनों का निर्माण और रनवे सहित अन्य कार्य हो रहे हैं। 2015 में ही सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया को 483 एकड़ भूमि सौंप चुकी है।
वहीं जबलपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पूरे प्रदेश में नई फ्लाइट 1 शहरों से शुरुआत की जा रही है एल। उसी कड़ी में जबलपुर में भी एक नई फ्लाइट शुरू की जा रही है। वहीं जबलपुर के विधायकों और सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से नई फ्लाइट का शुभारंभ किया गया है। सांसद राकेश सिंह ने उन्हें और भी शहरों तक फ्लाइट चालू करने के लिए लिस्ट दी है जिसको लेकर भविष्य में कार्य किया जाएगा और नई फ्लाइट शुरू की जाएंगी। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जबलपुर में पहले 5 शहरों तक फ्लाइट चलाई जा रही थी पर उसे भविष्य में बढ़ाया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में नई फ्लाइट को विभिन्न शहरों से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments