Homeजबलपुरतीसरी लहर के बीच खुल गए स्कूल, वैक्सीन की दूसरी डोज भी...

तीसरी लहर के बीच खुल गए स्कूल, वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग रही

जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर से प्रदेश और शहर उबर ही रहा है। पहले से कोरोना मरीज थोड़ा कम भी हुए हैं। लेकिन तीसरी लहर के मुकाबले दहशत कम है। यह इसलिए क्योंकि अब कोरोना मरीज अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं। ज्यादातर मरीज घर में ही ठीक हो रहे हैं। इससे सरकारें भी निश्चिंत हो गई हैं। यानि कि तीसरी लहर उतनी जानलेवा नहीं है। इसलिए न तो लॉकडाउन लगा और न ही ज्यादा प्रतिबंध लगाने पड़े। प्रदेश में अभी 10 हजार से कम मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। शहर में भी तीसरी लहर में रिकॉर्ड बना और 972 तक मरीज एक दिन में मिले। लेकिन अब आंकड़ा घटकर आधा है और आने वाले दिन में और कम हो सकता है। ऐसे में सरकार ने भी निर्णय ले ही लिया कि स्कूल खोल दिए जाएं। इसी बीच 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगना शुरू हो गई है। उम्मीद है कि जल्दी बच्चों का यह वर्ग भी कवर हो जाएगा।
कोरोना की मेहरबानी रही तो अगले वर्ष से आबाद होंगे स्कूल
मार्च से 12 से 15 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। अगर सरकार की मंशा रही तो 12 साल से नीचे के बच्चों को भी इसके बाद कोरोना से सुरक्षा चक्र मिल जाएगा। ऐसे में संभव है कि अगले सत्र में जुलाई माह से विधिवत स्कूल खुल जाएं। शर्त यह है कि कोरोना उतना खतरनाक न साबित हो। यानि कि चौथी लहर तीव्र न हो और कोई नया जानलेवा वैरिएंट न आए। वैसे भी जानकार ओमिक्रोन को कोरोना का अंत बता रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कोरोना महामारी से न केवल भारत बल्कि पूरा विश्व भी उबर जाएगा। अब देखना होगा कि क्या ऐसा हो पाता है या नहीं। बहरहाल सबकुछ भविष्य के गर्त में है।
निजी स्कूलों को उम्मीद, अगले सत्र में न हो घाटा
स्कूल खोलने के निर्देशों के बाद एक फरवरी को शासकीय व निजी स्कूल खुल ही गए। 15 दिनों से बंद पड़े स्कूलों में एक बार फिर से चहल-पहल नजर आई। हालांकि पहले दिन बच्चे कम ही स्कूल पहुंचे। इस बीच आनलाइन कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। ऐसे में ये सत्र तो बीत ही गया। अगले सत्र में अभिभावकों को उम्मीद है कि दो साल से बर्बाद हो रही बच्चों की पढ़ाई फिर से विधिवत शुरू हो। स्कूल संचालकों को भी उम्मीद है कि दो साल से घाटा झेलने पर उन्हें भी मुनाफा होने लगे और उनका घर पहले जैसा भरने लगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments