Homeजबलपुरकच्ची शराब के अड्डे पर दबिश.. फिर भाग गए तस्कर

कच्ची शराब के अड्डे पर दबिश.. फिर भाग गए तस्कर

ग्राम तिखारी में 5 हजार किलो से ज्यादा कच्चा लाहन किया नष्ट, 45 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त
जबलपुर। आबकारी पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के अड्डों पर लगातार दबिश दे रही है। लेकिन तस्करों को इसकी भनक पहले ही लग जाती है। यही वजह है कि आबकारी विभाग के हत्थे तस्कर नहीं चढ़ पाते। इससे पहले भी आबकारी पुलिस ने कई वाहन पकड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में अड्डों पर दबिश दी, लेकिन तस्कर पहले ही भाग खड़े होते हैं। इससे यह माना जा रहा है कि तस्करों का नेटवर्क मजबूत है और आबकारी टीम के पहुंचने के पहले ही सब छोडक़र भाग जाते हैं।
10 शराब तस्करों पर दर्ज
ग्राम तिखारी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार किलो से ज्यादा कच्चा लाहन मौके पर ही नष्ट करते हुए 45 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त करते हुए 10 शराब तस्करों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फरार हुए शराब तस्करों की तलाश में जुट गई है। आबकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चरगवां थाने के ग्राम तिखारी में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस सूचना पर आबकारी पुलिस ने दबिश देकर नाले के किनारे बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर दबिश दी और मौके से 5 हजार किलो से ज्यादा का कच्चा महुआ लाहन जप्त कर उसे आग के हवाले कर नष्ट कर दिया। इसके साथ ही प्लास्टिक के डिब्बो में भरी 45 लीटर कच्ची शराब को जप्त कर लिया तो वही कच्ची शराब बनाने वाले आबकारी पुलिस के आने के पहले ही फरार हो गए है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments