Homeमध्यप्रदेशअस्पताल की बिल्डिंग में भी गुणवत्ता के साथ खिलवाड़..!

अस्पताल की बिल्डिंग में भी गुणवत्ता के साथ खिलवाड़..!

शहपुरा। गजेन्द्र सिंह सेंगर। जनहित तथा दूरगामी भविष्य से जुड़े भवन बरसों की कोशिशों के बाद मुश्किल से मंजूर होते हैं। ऐसे काम यदि लापरवाही के साथ घटिया तरीके से कराए जाएं तो नागरिकों का चिंतित व नाराज होना स्वाभाविक है। यही कुछ हो रहा है जबलपुर जिला के शहपुरा भिटौनी तहसील में, जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भवन का जो निर्माण कार्य कार्य चल रहा है वह बेहद घटिया है, लाखों की लागत वाले इस भवन के काम का स्तर गुणवत्ताविहीन प्रतीत नहीं हो रहा है। काम की जांच कराने व समुचित निगरानी बरते जाने की मांग उठाई जा रही है। शहपुरा में विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए की सरकारी बिल्डिंग तैयार की जा रही लेकिन ठेकेदार नियमों को दरकिनार कर रहे हैं निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जा रही है ना कोई अधिकारी देखने वाला है ठेकेदार मनमानी करते हुए गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बाद में बड़ी बिल्डिंग बन के तैयार हो जाएगी और बिना किसी जांच के बिल भी पास हो जाएंगे घटिया स्तर की मिट्टी वाली रेत का उपयेग किया जा रहा है जो कि भवन की मजबूती को आधार देने वाले मटेरियल में क्वालिटी भी ठीक नही है।
शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे भवन में जब छत की ढलाई का काम शुरू हुआ तो अचानक शहपुरा कांग्रेस के कार्यकर्ता, ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू सिंह, नीरव बडक़ुल, मोनू जायसवाल और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए। यहां पर मौके पर देखा कि मिट्टी वाली रेत का उपयोग किया जा रहा है आनन-फानन में तुरंत छत ढलाई का काम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया और तत्काल ठेकेदार को मौके पर फोन लगाएं तो ठेकेदार के द्वारा ही कांग्रेसी नेताओं को धमकी दी जाने लगी कि आप लोग सरकारी काम को रुकवा रहे हो और आपके ऊपर ही हम एफ आई आर दर्ज करा देंगे।
शहपुरा भिटौनी जनपद पंचायत के पास भी एक सामुदायिक भवन का निर्माण चल रहा है जो कि लाखों की लागत से बनाया जा रहा है वह काम भी इसी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है विगत दिनों पहले भी वहां पर घटिया रेत का उपयोग किया जा रहा था तो शहपुरा के कुछ जनप्रतिनिधियों ने बहुत हंगामा किया काम रुकवाया फिर दोबारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भी यही स्थिति ठेकेदार की गुणवत्ता हीन रेत का उपयोग करते देखने को मिली। अब इस मामले में एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों को ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं, जिम्मेदार एक बार भी मौका मुआयना नहीं करते जिससे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग धड़ल्ले से हो रही है जिससे आने वाले दिनों में कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है वही नगर के लोग और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अगर सरकारी कर्मचारी आकर गुणवत्ताहीन भवन निर्माण का काम नही रुकवाते तो मजबूरन हमें रुकवाना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments