Homeजबलपुरलुटेरी दुल्हन : मप्र के साथ राजस्थान में भी गिरोह सक्रिय, तलाश...

लुटेरी दुल्हन : मप्र के साथ राजस्थान में भी गिरोह सक्रिय, तलाश कुंवारे और जरूरतमंद लडक़ों की

दुल्हन ने दर्जनों लोगों को बनाया अपना शिकार, गिरोह में 3 और शामिल, सब धराए
जबलपुर। खूबसूरत पत्नी की चाह में कुंवारे लडक़े लुटेरी दुल्हन के जाल में फंसते जा रहे थे दुल्हन भी ऐसी जो फेरे तो लेती थी लेकिन आगे दूल्हे राजा के अरमानों पर पानी फेर रफूचक्कर हो जाती थी लेकिन अब यह लुटेरी दुल्हन जबलपुर पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी है और आगे जो खुलासे हुए वह बेहद चौंकाने वाले हैं। इस लुटेरी दुल्हन ने दर्जनों लोगों का इसी तरह से शिकार किया है। यह लुटेरी दुल्हन फर्जी शादी करती थी और फिर विदाई की बेला में किसी बहाने से भाग जाती थी लेकिन जबलपुर की ओमती पुलिस ने फर्जी शादी कर अपने प्रेमी के साथ भागने वाली दुल्हन को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार कर लिया है। उसके तीन साथी भी पकड़े गए हैं।
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दुल्हन रेनू उर्फ उर्मिला फर्जी शादी करने वाले एक बड़े गिरोह की सदस्य है जिसने अभी तक मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में इस तरह की फर्जी शादियां की हैं और वर पक्ष के द्वारा दिए गए ज़ेवर और नगदी को लेकर फरार हुई है। पकड़ी गई दुल्हन रेणुका का असली नाम उर्मिला बर्मन है। उसके साथ इस गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल है, जो कि ऐसे कुंवारे लोगों की तलाश में रहते हैं जिनकी ज्यादा उम्र हो जाने के बाद भी शादी नहीं हुई है उन्हें अच्छी और सुंदर लडक़ी से शादी कराने का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठ लेते हैं और फर्जी शादी कराते हैं। शादी कराने के बाद दुल्हन बनी रेणु उर्फ उर्मिला कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है। इस बार भी उसने जबलपुर में दशरथ पटेल को अपना शिकार बनाया लेकिन इस बार पुलिस से न बच पाई। ओमती पुलिस थाने में की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह न केवल मध्य प्रदेश बल्कि राजस्थान में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपी रेनू और उर्मिला, अर्चना बर्मन, भागचंद कोरी और अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है।
लुटेरी दुल्हन का नेटवर्क काफी बड़ा था और इसी नेटवर्क के सहारे वह अपने शिकार को ढूंढती थी। अब जब पुलिस गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन आई है तो पूरी तरह से इसके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं और कोशिश की जा रही है कि जिन लोगों को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया है उनका पैसा भी वापस दिलाया जाए। हालांकि अभी और लोग सामने नहीं आए हैं लेकिन पुलिस ने अपील की है कि ऐसे लोगों को सामने आना चाहिए जो इस लुटेरी दुल्हन की गिरफ्त में आए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments