Homeजबलपुरभोलक घाट तथा पारसपानी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने...

भोलक घाट तथा पारसपानी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर दबिश

👉कच्ची शराब बनाने हेतु 67 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 13 हजार 400 लीटर लाहन ड्रम सहित कीमती 2 लाख रूपये का किया गया नष्ट
जबलपुर। थाना खमरिया एवं बरेला की टीम द्वारा थाना बरेला अंतर्गत घुग्गु टोला, खरहर खाट, जैतपुरी एवं थाना खमरिया अंतर्गत भोलक घाट एवं पारसपानी के जंगल में दबिश देते हुये 67 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 13 हजार 400 लीटर लाहन जिससे लगभग 5 हजार लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया है।
गुरुवार को प्रातः योजनाबद्ध तरीके से थाना बरेला अंतर्गत घुग्गु टोला, खरहर खाट, जैतपुरी एवं थाना खमरिया अंतर्गत भोलक घाट एवं पारसपानी के जंगल में दबिश दी गयी। जंगल मे तलाश करते हुये झाडियों के बीच में छिपाकर एवं जमीन में गाड कर रखे हुये 67 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 13 हजार 400 लीटर लाहन जिससे लगभग 5 हजार लीटर कच्ची शराब उतारी जाती ड्रम सहित कीमती 2 लाख रूपये को नष्ट किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना खमरिया अंतर्गत चौकी प्रभारी डुमना सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, प्रधान आरक्षक आरक्षक नीलकंठ पटेल, आरक्षक शिवप्रसाद तिलक मरावी, सोनू सिंह तथा बरेला अंतर्गत चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, सउनि संतोष यादव, उदय सिंह , प्रधान आरक्षक सोमनाथ, आरक्षक संदीप, दिलीप, मनोज, संतोष, तनवीर, एवं महिला आरक्षक सावित्री की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments