Homeजबलपुरडीएम का पुलिस ने निकाला जुलूस..बताई यह वजह

डीएम का पुलिस ने निकाला जुलूस..बताई यह वजह

जबलपुर। जबलपुर के भू माफिया और कुख्यात बदमाश डीएम मंसूरी उर्फ दीन मोहम्मद.. को कौन नहीं जानता। वह सालों से जमीन की खरीद-फरोख्त में जुटा रहा। करोड़ों की संपत्ति बनाई और बेची। शासकीय जमीन तक को नहीं छोड़ा। लेकिन अब सरकार की नजर टेढ़ी हुई, तो उसके दिन भी लद गए। कई दिनों से फरार चल रहे डीएम मंसूरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ले जाते समय पुलिस का वाहन हमेशा की तरह खराब हो गया और कुख्यात बदमाश का पैदल ही जुलूस निकाला गया। बहरहाल कई दिनों से ऐसा हो रहा है। कुख्यात बदमाशों को ले जाते समय पुलिस के वाहन अपने हाथ खड़े कर देते हैं और फिर जुलूस की शक्ल में उनको पैदल चलाकर औकात दिखाई जाती है। वैसे है भी ठीक, लोगों का खून चूसने वाले ऐसे लोगों को सजा तो मिलना ही चाहिए, इनके सताए लोगों को भी न्याय की दरकार रहती है।
देखने के लिए सडक़ पर लगी भीड़ी
जबलपुर के भू माफिया और कुख्यात बदमाश डीएम मंसूरी उर्फ दीन मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जब उसे अदालत ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस का वाहन खराब हो गया। पुलिस का कहना है कि इस वजह से उसे पैदल कोर्ट तक ले जाया गया। पुलिस कस्टडी में भू माफिया और कुख्यात बदमाश डीएम मंसूरी को देखने के लिए सडक़ों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
सरकारी जमीन को दो सौ से ज्यादा लोगों को फर्जी तरीके से बेचा
डीएम मंसूरी पर सरकारी जमीन को दो सौ से ज्यादा लोगों को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप है। उस पर आधारताल, हनुमानताल, गोहलपुर, माढोताल थानों में तीन दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली, संपत्ति पर अवैध कब्जा जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। इसकी सबसे ज्यादा शिकायतें भाजपा पदाधिकारियों ने एसपी-कलेक्टर से की थी। जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भू माफिया और कुख्यात बदमाश डीएम मंसूरी पर एनएसए की कार्यवाही की। पैदल अदालत तक ले जाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments