Homeजबलपुरआरके सिंह सैनी चौथी बार जिला बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, कहा-अधिवक्ताओं...

आरके सिंह सैनी चौथी बार जिला बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, कहा-अधिवक्ताओं का हित रहेगा सर्वोपरि

जबलपुर। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। अध्यक्ष पद पर चौथी बार आरके सिंह सैनी निर्वाचित हुए हैं। वे एमपी स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने मनीष मिश्रा को 116 मतों से हराया। जीत के बाद आरके सैनी ने कहा कि वह अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार को खत्म करेंगे। बेवजह फर्जी मामलों के खिलाफ भी आवाज उठाएंगे। उनके लिए अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि होगा। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी 6 पूर्व जिला बार अध्यक्षों के समर्थित प्रत्याशी मनीष मिश्रा को 116 मतों से पीछे छोडक़र विजय हासिल की। तीन बार जिला बार अध्यक्ष रहे हरजीत अरोरा को उन्होंने काफी पीछे छोड़ दिया।
मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश उपाध्याय ने बताया कि सातों चरण में हुई मतगणना में कुल मत 2131 मतों में हरजीत अरोरा को 132, मनीष मिश्रा को 935 और आरके सिंह सैनी को 1051 मत मिले। आरके सिंह सैनी 116 मतों से जीत गए। मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अरविंद सिंह व अपर सत्र न्यायाधीश लीला लोधी मौके पर मौजूद रहे। आरके सिंह सैनी ने कहा कि अधिवक्ता मेरे परिवार हैं। उनके सुख-दुख में मैं हमेशा साथ रहा हूं। जिस भरोसे से उन्होंने मुझे विजयी बनाया है, उस कसौटी पर खरा उतरने कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखूंगा। उन्होंने सभी मतदाता अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
गुरुवार को 11 बजे से मतपेटियों को खोला गया। इसी के साथ मतगणना शुरू हुई। जैसे ही सैनी विजयी हुए तो अदालत परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। ढोल-नगाड़ों के साथ प्रत्याशी व उनके समर्थक थिरकते नजर आए। समर्थकों ने फूल-मालाओं से आरके सिंह सैनी को लाद दिया। श्री हनुमान मंदिर में उन्होंने माथा टेका और आशीर्वाद लिया। उन्होंने अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही। साथ ही अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार व बेवजह केस लादने के खिलाफ भी आवाज उठाने की बात कही। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करवाने की बात भी उन्होंने कही। गौरतलब है कि इस बार के चुनाव काफी कश्मकश वाले रहे। उम्मीद थी कि मनीष मिश्रा जीतेंगे, लेकिन पूर्वानुमान को गलत ठहराते हुए आरके सिंह सेनी ने चौथी बार जीत का परचम लहरा दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments