Homeमध्यप्रदेशआयुष्मान योजना में धांधली, निशाने पर शहर के 4 नामी अस्पताल

आयुष्मान योजना में धांधली, निशाने पर शहर के 4 नामी अस्पताल

जबलपुर। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में जबलपुर के 4 अस्पतालों में गड़बड़ी की शिकायत पर भोपाल की दो सदस्यीय टीम ने छापमार कार्रवाई करते हुए अहम दस्तावेज जप्त किए हैं। आदित्य अस्पताल, बाम्बे, मन्नूलाल और लाइफ मेडीसिटी अस्पताल की जांच के लिए टीम भोपाल से पहुंची। शिकायतकर्ता मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उसकी मां का आपरेशन जनवरी माह में लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल में हुआ था, जिसका भुगतान आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया गया था। उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा अलग से 25 हजार की राशि उस से ली गई थी। साथ ही दवाओं का पैसा भी उसके द्वारा दिया गया था। इसके चलते उसने अस्पताल की शिकायत स्वास्थ्य विभाग में की थी।
आदित्य अस्पताल, बाम्बे , मन्नूलाल और लाइफ मेडीसिटी अस्पताल उस वक्त हडक़ंप मच गया जब चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग भोपाल के वीनू चक्रवती, डा प्रंजल चतुर्वेदी ने छापामारी करते हुए अस्पताल प्रबंधनों से आयुष्मान योजना को लेकर सवाल-जवाब किए। बताया जा रहा है कि अस्पतालों में योजना के तहत गड़बड़ी की गई है इसकी जांच के लिए टीम भोपाल से पहंची थी। अस्पतालों में छापामारी कार्रवाई करने पहंची टीम ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं लगने दी कि अस्पतालों में आयुष्मान योजना की जांच की जाएगी। जब टीम अस्पतालों में पहंची तो हडक़ंप मच गया साथ ही बाहरी व्यक्तियों को अस्पताल आने में रोक लगा दी गई।
इधर, स्टील कारोबारी और हार्डवेयर मालिक के घर और कारखाने जीएसटी की छापामार कार्रवाई
जबलपुर स्टेट जीएसटी ने शहर के रानीताल स्थित स्टील कारोबारी और हार्डवेयर मालिक के घर और कारखाने में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में अहम दस्तावेज जब्त किए। करोड़ों की कमाई करने वाला सुदामा स्टील मालिक राजेश राय और सुदामा हार्डवेयर स्टोर सतीश राय मालिक, सुदामा पाइप्स मालिक राहुल राय और गुरुदेव स्टील सिहोरा मालिक मनीष कुमार दुबे जीएसटी की चोरी करते थे। टीम ने एकाउंटेंट और कारोबारी से पूछताछ भी की। टैक्स में हेर-फेर का पता लगाने भुगतान संबंधी जानकारी निकाली जा रही है। यह कार्रवाई आयुक्त वाणिज्यकर मध्य प्रदेश एलके जाटव मार्गदर्शन में एवं आरके ठाकुर डिविजनल कमिश्नर स्टेट टैक्स के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments