जबलपुर। यह हैरान करने वाली तस्वीर जबलपुर जिले के शहपुरा भिटौनी की है। जन्मदिन की दावद के लिए शहपुरा की दुकान से एक किलो का नमकीन का पैकेट खऱीदा था। आरोप हैं कि उसमें मरे हुए दो चूहे निकले हैं। बहरहाल इस घटना से लोग दांतों तले उंगलियां दबाए हुए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कोई कंपनी भला ऐसी जानकारी लापरवाही कैसे कर सकती है। बहरहाल यह तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। हिट वॉइस इसकी पुष्टि नहीं करता कि ये वीडियो-तस्वीर सत्य हैं, लेकिन फिर भी जनहित में ऐसे मामले सामने आने जरूरी हैं।
दावत बन गई आफत
यह मामला शहपुरा थाना क्षेत्र के मानस नगर ठूठा का है। यहां ग्रामीण विक्की सिंह का दावा है कि उसने 10 जून को शहपुरा नगर की एक ब्रेकरी से नामी कम्पनी का एक किलो का खट्टा मीठा नमकीन अपने जन्मदिन की दावद के लिए खऱीदा था, जिसे मंगलवार को जब विक्की की माँ ने शाम को उस नमकीन को खोला। उनका दावा है कि कुछ खाकर उसका स्वाद लिया तो उसमें तेज दुर्गंध आने पर उसको बाहर निकाल कर देखा तो आँखें खुली की खुली रह गईं। दावा है कि उसमें दो लगभग सड़ चुके मरे चूहे डले थे जो तेज बदबू मार रहे थे। इसकी शिकायत लेकर विक्की उस दुकानदार के पास गया तो दुकानदार ने कहा कि आप नमकीन कंपनी पर केस करें। हम तो नमकीन उस कम्पनी के रिटेलर से खरीदते हैं। बहरहाल मामला चाहे जो हो लेकिन लोगों को पैसा कमाने की इतनी भूख रहती है कि इसमें किसी की जान से खिलवाड़ का सौदा भी कर सकता है। इसकी तो जांच होनी चाहिए और अगर वाकई में ऐसा कुछ हुआ है तो समुुचित कार्रवाई भी होना चाहिए ताकि दोषी किसी भी कीमत पर बच न सकें।
बाप रे.. ब्रांडेड कंपनी के नमकीन के पैकेट में निकले दो सड़े चूहे
RELATED ARTICLES