Homeमध्यप्रदेशडॉ. जितेंद्र जामदार ने लिया मां नर्मदा का आशीर्वाद, अन्नू जनसंपर्क में...

डॉ. जितेंद्र जामदार ने लिया मां नर्मदा का आशीर्वाद, अन्नू जनसंपर्क में जुटे

जबलपुर। भाजपा ने डॉ. जितेंद्र जामदार को प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुये एवं शहर के विकास के हित को भी ध्यान में रखते हुये महापौर का प्रत्याक्षी घोषित किया है। डॉ. जामदार गत कई वर्षों से पार्टी व जनहित में समय समय पर अपना योगदान देते रहे हैं। इसके अलावा कई सामाजिक कार्यों में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। संस्कारधानी जबलपुर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर जितेंद्र जामदार ने टिकट मिलने के बाद सर्वप्रथम सायं 5 बजे मां नर्मदा जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं एवं शहर की जनता का जोश, खुशी व उत्साह देखने लायक था। पूरे सम्मान के साथ डॉ. जामदार का स्वागत किया गया । मां नर्मदा जी का पूजन अर्चन पूर्ण श्रद्धा एवं विधि विधान से शांतिपूर्वक किया गया।
मां नर्मदा जी के पावन तट पर तमाम कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त कई वरिष्ठ सम्माननीय नेताा व नर्मदा मंडल सदस्य उपस्थित रहे। नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, नर्मदा मंडल अध्यक्ष कौशल सूरी, उपाध्यक्ष शरद गुप्ता, बीजेपी की अंजू भार्गव व पीयूष समदडिय़ा उपस्थित रहे। वहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेता व मप्र भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पंडित राम मूर्ति मिश्रा से भी डॉ. जामदार ने आशीर्वाद लिया ।
जन समर्थन जुटाने निकले जगत बहादुर सिंह
वहीं नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू जन संपर्क अभियान पर निकल पड़े हैं। नरसिंह वार्ड से लगभग 15 वर्षों तक लगातार सक्रिय और तेजगति से जन समस्याओं का निराकरण कराने वाले ऊर्जावान और मृदुभाषी पार्षद के रूप में उनकी छवि जनता के बीच रही है। व शहर की जनता के बीच जाकर अपने लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। बहरहाल जगत बहादुर सिंह अन्नू अपने चुनाव प्रचार में लोगों से बस यही वादा कर रहे हैं, कि- सभी का साथ सभी का विश्वास, मिलकर करेंगे जबलपुर का विकास।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments