Homeमध्यप्रदेश14 अगस्त का काला दिन को विभीषिका के रूप में किया याद

14 अगस्त का काला दिन को विभीषिका के रूप में किया याद

जबलपुर। जहां एक ओर आज़ादी का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसके ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त का एक काला दिन जब देश के कई राज्यों में विभाजन के दंश को दहला देने वाली दर्दनाक व वीभत्स घटनायें। 14 अगस्त के दिन जो दर्द और सितम देश के लोगों ने झेले उसे भुला पाना भी मुमकिन नहीं। इसी दर्द को मार्मिक रूप से याद करते हुये गोरखपुर छोटी लाइन से भगतसिंह चौक तक भाजपा नर्मदा मंडल अध्यक्ष कौशल सूरी के नेतृत्व व महिला मोर्चा महामंत्री अश्विनी परांजपे जी के आतिथ्य में विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मौन जलूस निकाला गया। नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, पूर्व पार्षद काक्के आनंद, निर्मल जैन की उपस्थिति रही। हिट वॉइस से बात करते हुये अश्विनी परांजपे व कौशल सूरी ने 14 अगस्त के उस दिन की विभीषिका से भी अवगत कराया।
मैकल रिसोर्ट बरगी जलाशय पर क्रूज बोट व मोटर बोट में लहराया तिरंगा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन निगम द्वारा मैकल रिसोर्ट बरगी जलाशय पर क्रूज बोट एवं अन्य मोटर बोट में तिरंगा रैली का आयोजन किया। स्वामी राघवदेवाचार्य जी महाराज, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्रूज पर जाकर तिरंगा लहराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments