Homeमध्यप्रदेशबसपा नेताओं ने कहा- अभी जातिवाद से करोड़ों लोगों को आजाद कराना...

बसपा नेताओं ने कहा- अभी जातिवाद से करोड़ों लोगों को आजाद कराना बाकी है

जबलपुर। बहुजन समाज पार्टी जबलपुर ने डॉ अंबेडकर चौक से शहीद बिरसा मुंडा तिराहा अधारताल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। बसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट लखन अहिरवार ने कहा कि हमारा देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। बसपा ऐसे महापुरुषों की विचारधारा है, जिन्होंने देश के सर्वसमाज के लोगों को आजादी तरक्की दिलाने आजीवन संघर्ष किया, अपने प्राण गंवाए। लेकिन आज भी संपूर्ण देश के करोड़ों दलित शोषित आदिवासी, पिछड़े समाज के लोग जातिवाद, गरीबी से पिछड़ेपन की आजादी के लिए तरस रहे हैं और यह समाज जल्द ही अपनी आजादी के लिए घरों से बाहर निकलने के लिए बेताब है। उन्होंने कहा कि पिछली और वर्तमान सरकारों ने कभी इनको गुलामी से बाहर निकालने के लिए प्रयास नहीं किये और बसपा केवल एक मात्र इस मिशन पर काम कर रही है। देश का सर्वसमाज आजादी के वातावरण में रहे जातिवाद, गरीबी, भुखमरी से बाहर निकले।
बसपा ने तिरंगा यात्रा में डॉ अंबेडकर, छत्रपति साहू जी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, बिरसा मुंडा, शहीद झलकारी बाई कोरी, वीरांगना अवंतीबाई लोधी, कांशीराम सहित अन्य महापुरुषों के चित्रों को हाथों में लेकर तिरंगे झंडे लेकर बड़ी संख्या में मोटर साइकि़लों से संविधान जिंदाबाद, भारत देश जिंदाबाद, के नारे लगाते हुये शहर में अमन चैन भाईचारा बनाने की अपील की है। तिरंगा यात्रा में एड. लखन अहिरवार, डॉ सतपाल सिंह, भोले शंकर, रामराज राम, संदीप सूर्यवंशी, नीरज चौधरी, जानकी प्रसाद, राजमणी साकेत, महेंद चडडा, लछमण समुंदरे, रिषभ साठे, लछमन चौधरी,ईशवरी बौध, नरेंद्र चौधरी, सिकंदर अली, आशा गोटिया, शिव प्रकाश शिबू, रवि सतनामी, राजेंद चौधरी, इंजी. कमलेश, प्रेम लाल, शेखर चौधरी सुशील राजा, रवि नेता, नरेश चौधरी, सुरभी अहिरवार, दिलीप चंद, पंडित राजेश चौधरी, बंटी चौधरी, पंडित गोपीनाथ,अमर चौधरी, प्रेम पहलवान, छोटे लाल, गेंदालाल अहिरवार सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments