Homeमध्यप्रदेशरिश्ते का कत्ल : जीजा ने साले को 1000 फिट गहरी खाई...

रिश्ते का कत्ल : जीजा ने साले को 1000 फिट गहरी खाई में फेंका.. जानें क्या थी वजह

जबलपुर। एक जीजा ने अपनी पत्नी के भाई की हत्या कर दी। वजह भी बहुत मामूली थी। योजनाबद्ध तरीके से जीजा ने साले को 1000 फिट गहरी खाई में फेंक दिया। जबलपुर पुलिस ने 16 साल के नाबालिग अतुल की अंधी हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। अतुल मिश्रा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके जीजा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी। इसके बाद गढ़ा पुलिस ने अतुल की हत्या करने के आरोप में जीजा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है कहानी
बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक मिश्रा ने अतुल मिश्रा की बहन से करीब 8 माह पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज़ अतुल बहन के चरित्र पर सवाल खड़े कर अपशब्द कहता था, जिसकी शिकायत आरोपी से उसकी पत्नी ने की। इसी बात से खार खाये बैठे आरोपी अभिषेक मिश्रा ने मृतक अतुल को घूमाने के बहाने अपने साथ धार जिले ले गया और धार में प्लान के मुताबिक आरोपी अभिषेक ने अपने साथी मयंक के साथ मिलकर अतुल के साथ मारपीट की और फिर अतुल को धार जिले की काकड़ खो की 1 हजार फिट गहरी खाई में फेंक दिया, जिससे अतुल की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी अपने साथी को लेकर काकड़ खो इलाके से भाग निकला था।
यहां फंस गए आरोपी
पुलिस के मुताबिक जब आरोपी अपने साथ मृतक को लेकर ट्रेन से जा रहा था, तभी आरोपी को उसके ससुराल वालों ने बिना बताए अतुल को ले जाने पर नाराजगी भी जताई थी, जिस पर आरोपी ने मृतक अतुल को दूसरी ट्रेन से वापस भेजने की बात कहकर अपना फोन बंद कर दिया था। दो दिनों तक जब अतुल वापस लौट कर घर नहीं आया। तब मृतक के परिजनों ने गढ़ा पुलिस थाने में अतुल के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस को धार जिले के थाना मांडव से बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली, जिस पर जबलपुर पुलिस और परिजन धार पहुंचे, जहां बच्चे की पहचान परिवार वालों ने अतुल के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी अभिषेक मिश्रा और उसके साथी मयंक के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
पृथ्वीपुर में पकड़े गए
वारदात के बाद से पुलिस को चकमा दे रहे दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी गढ़ा पुलिस ने सायबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर आरोपी मयंक को पृथ्वीपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मयंक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मयंक कबूल कर लिया कि उसने अपने साथी और मुख्य आरोपी अभिषेक मिश्रा के साथ मिलकर मृतक अतुल को खाई में फेंककर जान ली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मयंक की निशानदेही पर आरोपी अभिषेक मिश्रा को भोपाल से से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने अतुल की अंधी हत्या का चंद दिनों में खुलासा करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments