जनहित में सूचना : घूमने जाएं तो रोड का पता कर लें, गड्ढे दिखें तो उतर जाएं..?

जबलपुर। जबलपुर तो कब की स्मार्ट सिटी हो गई, लेकिन ठेकेदार और शहर की सडक़ेंस्मार्ट नहीं हो पाईं। जगह-जगह रोड पर गडढ़े खुदे पड़े हैं। पानी से भरे गडढ़े में लेडी डॉक्टर गिर गई। वह ऑटो में बैठी हुई थी और ऑटो पलट गया। अच्छी बात यह है कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई.. नेपियर टाउन में नगर निगम कर्मी गड्ढा खोदने के बाद पानी निकाल कर सडक़ पर बहा रहे थे। डॉक्टर जिज्ञासा ढींगरा ने बताया कि रास्ते में पानी भरा था एक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो वाले ने कहा मैडम पानी भरा है। आप नहीं निकल पाएंगी। उसने मुझे ऑटो में बैठाकर पानी से भरी सडक़ पार कराने का कहा तो में बैठ गई। वह बेचारा मेरी हेल्प कर रहा था, लेकिन टायर गड्ढे में उतरने से ऑटो पलट गया। डॉक्टर ने बताया कि हादसे के बाद निगम कर्मचारियों मदद की जगह हंस रहे थे।
स्मार्ट सिटी के खोदे नाले में सवारियों सहित ऑटो जा घुसा
स्मार्ट सिटी बने जबलपुर को कम से कम दो-तीन साल तो हो ही गए होंगे। इन सालों में शहर की सडक़ें चकाचक हो गईं, धूल का नामोनिशान नहीं रहा और लोग भी स्मार्ट होने लगे। ऐसे में बेजुबान ऑटो व भी इलेक्ट्रिक.. उसे भी स्मार्ट हो जाना था, लेकिन ऐसा हो न सका। अब भला इसमें स्मार्ट सिटी वालों की गलती.. वे तो लाखों-करोड़ों खर्च कर रहे हैं, लेकिन ऑटो या उसके ड्राइवर को तो स्मार्ट नहीं कर सकते। ऐसे में कहें कि यह तो ऑटो चालक की बड़ी लापरवाही है। चेरीताल में स्मार्ट सिटी के खोदे गए नाले में सवारियों सहित ऑटो जा घुसा। घटना के बाद मौके पर हडक़प मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने नाले में घुसे ऑटो और सवारियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ऑटो में महिलाएं और बच्चे सवार थे। इस हादसे में बच्चे की जान जाते-जाते बची।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • वास्तु शास्त्र : प्रतिदिन दीपक जलाने से दूर होती है घर से नकारात्मकता, दिशा का रखें ध्यान
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share