Homeमध्यप्रदेशभाजपा प्रचार में जुटी, कांग्रेस ने बागियों को मनाने में झोंकी ताकत

भाजपा प्रचार में जुटी, कांग्रेस ने बागियों को मनाने में झोंकी ताकत

जबलपुर। जबलपुर में महापौर पद के लिए रस्साकशी तेज हो गई है। जहां भाजपा ने प्रचार शुरू कर दिया है, तो नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया और बागियों को मनाकर नामांकन वापस कराए। महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार ने जनसंपर्क करते हुए कच्छी समाज की माताओं बहिनों, वाल्मीकि समाज के प्रमुख जनों, प्रेमनगर गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद सिख समुदाय से, टैगोर उद्यान में मॉर्निंग वॉक टीम से, समन्वय सेवा केंद्र में सेवाभावी संगठनों से भेंट की। उन्होंने कछियाना में माता महाकाली मंदिर में महाआरती के बाद लोगों से भेंट करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए महापौर एवँ पार्षद प्रत्याशियो को आशीर्वाद देने और सहयोग करने की अपील की।
डॉ जामदार ने कहा कि जबलपुर में लगातार तेजी से विकास के कार्य चलरही है उनमें और गति देने की आवश्यकता है शहर को विकसित करने के लिए हमने हर सम्भव प्रयास किए हैं 15 वर्ष पूर्व जबलपुर की स्थिति से पूरी संस्कारधानी की जनता परिचित है उसके पश्चात नगर निगम में भाजपा के महापौर जैसे ही आये शहर का स्वरूप बदलने लगा सडक़, नाली, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था में लगातार सुधार हुए और अब हम जबलपुर को महानगर के स्वरूप में देख रहे हैं जरूरत है शहर को देश के प्रमुख विकसित महानगरों की श्रेणी में लाने की जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं हमारे पास शहर विकास का एक रोडमैप है और उस रोड मैप को धरातल में उतारने हेतु सक्षम नेतृत्व है निश्चित रूप से आने वाले समय में यदि आप सभी का सहयोग प्राप्त होता है जबलपुर के विकास की गति और तीव्र होगी।
बागियों को मनाने जुटी रही कांग्रेस, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने संभाला मोर्चा
जबलपुर में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन वापसी के आखिरी दिन कलेक्ट्रेट में मेला लगा रहा। कांग्रेस महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों को मनाने में जुटी रही। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मोर्चा संभाला और बागियों से बात की। विवेक तन्खा ने कहा कि वे बागी नहीं, हमारी ही पार्टी के सिपाही हैं। वहीं महापौर पद के प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू भी कलेक्ट्रेट में डटे रहे और सभी बागियों से बात कर समझाने में जुटे रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments