छिंदवाड़ा में एक बार फिर राष्ट्रीय हिंदू सेना ने गौ तस्करी कर रहे वाहन को रोका

छिंदवाड़ा। प्रदेश में गौ तस्करी के मामले नहीं रुक रहे हों। शहर कोई भी हो, हर जगह गौ तस्करी हो रही है और पुलिस आंखें मूंदे बैठी है। छिंदवाड़ा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जब नागपुर जा रहे एक वाहन को को रोका, तो उसे गौवंश मिले। राष्ट्रीय हिंदू सेना जिलाध्यक्ष यमन साहू ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला गोरक्षा प्रमुख विजय सिंह ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गौवंश से भरी पिकअप लिंगा बायपास से नागपुर की ओर जा रही है, जिसे उमरानाला में रोका गया लेकिन पिकअप नहीं रुकी। उसका उमरानाला से पीछा कर रामाकोना में पुलिस प्रशासन के सहयोग से जाम लगाकर गाड़ी को रोका गया जिसमें देखा गया कि पिकअप वाहन क्रमांक एमएच-40 सीडी-6036 में क्रूरता पूर्वक 12 गोवंश भरे हुए थे हुऐ थे जिसमें एक तस्कर पकड़ाया व अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। गौरक्षकों ने सभी गौवंशों को गौशाला मे छोड़ा।
इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू सेना जिलाध्यक्ष यमन साहू जिला गोरक्षा प्रमुख विजय सिंह ठाकुर सुजीत विश्वकर्मा राजाराम वानखेड़े आकाश जैन राकेश ठाकरे एंव राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता पदाधिकारी एंव पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • छग में राहुल को राष्ट्रपुत्र बताने पर सियासी बवाल, अब BJP ने भेज दी ये लिस्ट..!
  • आ गए गुरू : खेल, राजनीति और छोटे पर्दे पर छाने वाले सिद्धू छाएंगे या गर्दिश में रहेंगे सितारे
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share