प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के नए सिक्के जारी किए
जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आईकॉनिक सप्ताह का उद्घाटन किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम का शहर में भी सीधा प्रसारण किया गया। शहर के मानस भवन में आयोजित इस समारोह में आयकर विभाग, सेंट्रल जीएसटी विभाग के अलावा व्यापारिक संघों वित्त विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही बड़ी तादाद में करदाता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रसारण किया गया।
आईकॉनिक सप्ताह के उद्घाटन अवसर को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इन 75 सालों में देश ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। बावजूद इसके वित्त विभाग ने अपने बेहतर कार्यों से एक समृद्ध परंपरा स्थापित की है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के नए सिक्के भी जारी किए। वित्त मंत्रालय और कारपोरेट कार्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में क्रेडिट लिंक्ड पर आधारित पोर्टल जनसमर्थ का भी लोकार्पण किया गया। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि यह पोर्टल स्वरोजगार को बढ़ावा देने के.. साथ-साथ लोन लेने की प्रक्रिया को काफी आसान बनाएगी। कार्यक्रम में मौजूद आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त ओम प्रकाश वैष्णव ने कहा है कि उनका विभाग केंद्र सरकार के सपनों को पूरा करने के लिए जी जान से कार्य कर रहा है।