527 पंचायतों के लिए पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन भरे
जबलपुर। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन रहा। जबलपुर जिले की 527 ग्राम पंचायतों के लिए पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन फॉर्म जोर शोर से भरे गए। प्रत्याशियों में भी नामांकन भरने को लेकर उत्साह नजर आया और आखिरी पल तक प्रत्याशी अपने दस्तावेजों के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन भरते नजर आए। प्रत्याशियों का कहना है कि लंबे अरसे बाद मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं जिसकी वजह से मतदाताओं में उत्साह है तो वही प्रत्याशियों में भी बढ़-चढक़र चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं।
पाटियों से समर्थन की आस
पंचायत चुनाव राजनीतिक दलीय नहीं होते हैं लिहाजा कई पार्टी के समर्थक नामांकन फॉर्म भर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उनका साथ देगी वहीं कुछ प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर अभी भी संशय नजर आ रहा है।
बारिश में मतदान होगा चुनौती
प्रत्याशियों का कहना है कि बारिश के मौसम में मतदान होगा ऐसे में जनसंपर्क करना उनके सामने एक बड़ी चुनौती है निर्वाचन आयोग को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।