Homeमध्यप्रदेशबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के लिए तैयारी शुरू, आएंगे 20...

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के लिए तैयारी शुरू, आएंगे 20 हजार से ज्यादा युवा

जबलपुर।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मध्यप्रदेश दौरा होने जा रहा है। पहले भोपाल और फिर जबलपुर प्रवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच रहे हैं। उनके आगमन के लिए बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है जबलपुर के वेटरनरी ग्राउंड में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस युवा सम्मेलन में हजारों की तादात में युवा शामिल होने आ रहे हैं सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी के पदाधिकारियों ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं। जेपी नड्डा को सुनने के लिए जबलपुर संभाग से तकरीबन 20 हजार से ज्यादा युवा ग्राउंड में इक_ा होंगे। यूथ कनेक्ट अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। जेपी नड्डा का 1 जून की शाम को जबलपुर आगमन होगा। आगमन के साथ ही जेपी नड्डा एक रोड शो में शामिल होंगे और उसके बाद 2 जून को युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भारत महाशक्ति बन रहा, विश्व की राजनीति के निर्णय सलाह से हो रहे-राकेश सिंह
सांसद राकेश सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति बन रहा है। विश्व की राजनीति के महत्वपूर्ण निर्णय भारत की सलाह से हो रहे हैं। कोरोना महामारी में देश ने स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण कर दुनिया की मदद की। मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के साथ सुशासन और गरीबों को सहारा दिया। राकेश सिंह ने कहा कि मोदी का व्यक्तित्व अभिभावक की भावना से भरा है। पीएम ने कठिन परिस्थितियों से देश को उबारा। ये भारत के इतिहास में पहली बार संभव हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments